VRS: वरिष्ठ संयुक्त संचालक जनसंपर्क अतुल खरे ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

374

VRS: वरिष्ठ संयुक्त संचालक जनसंपर्क अतुल खरे ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

 

भोपाल: वरिष्ठ संयुक्त संचालक जनसंपर्क मुख्यालय अतुल खरे जी द्वारा स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ली गई है। आज शाम जनसंपर्क संचालनालय के सभा कक्ष में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क श्री संदीप यादव ,संचालक श्री रोशन कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्री अतुल खरे को विदाई दी गई।

IMG 20240430 WA0110o

सभी ने खरे के 33 वर्ष के सफल कार्यकाल की सराहना की।