VRS Taken By MP Cader IAS Officer: 1993 बैच के IAS अधिकारी ने लिया VRS

1374

VRS Taken By MP Cader IAS Officer: 1993 बैच के IAS अधिकारी ने लिया VRS

भोपाल: भारत सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली में पदस्थ अपर सचिव डॉक्टर मनोहर अगनानी का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) आवेदन राज्य सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। अगनानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं और वे 6 जनवरी 2023 से इस सेवा से स्वैच्छिक आधार पर सेवानिवृत्त होंगे।

IMG 20221217 WA0052