Vulgar Dance At Official Programme: शासकीय कार्यक्रम में अश्लील नृत्य

नगर पालिका में महिला चेयरमैन के होते हुए भी हुए अश्लील नृत्य,मेला संस्कृति फिर विवादों में

1962
Vulgar Dance At Official Programme: शासकीय कार्यक्रम में अश्लील नृत्य

नगर पालिका में महिला चेयरमैन के होते हुए भी हुए अश्लील नृत्य,मेला संस्कृति फिर विवादों में

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर मेला जलविहार में नगरपालिका के मंच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर परोसी अश्लीलता, युवतियों ने आपत्तिजनक कपड़ों और अभद्रता भरी भावभंगिमाओं के साथ किया डांस

●मंच पर लगे महिला नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, CMO ओमपाल सिंह भदौरिया के पोस्टर..

●मुंबई की आर्केस्ट्रा और कलाकारों के नाम पर देशी कलाकारों की प्रस्तुति हुई पैसों की बर्बादी..

●लोग बोले भाजपा की कथनी और करनी में अंतर..

●पढ़ने वाली छात्रा/युवती के मंदिर की सीढ़ियों में डांस पर गृहमंत्री ने दिये FIR के आदेश..

●भाजपा की महिला नगरपालिका अध्यक्ष ने मंच पर कराया अश्लील नृत्य पर सब मौन..

●मेला संस्कृति फिर विवादों में अश्लील नृत्य से शहर की गरिमा को ठेस..

छतरपुर: जिला मुख्यालय का सबसे प्राचीन और बुंदेली संस्कृति को विरासत के रूप में सजोए मेला जलविहार अब लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। बीती रात्रि मेला जलविहार छतरपुर में मेला जलविहार के मंच पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित था भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने की प्रत्याशा में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जगह सभ्य समाज में खूब अश्लीलता परोसी गई। बेहद आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि नगर पालिका में एक महिला चेयरमैन के होते हुए भी यहां अश्लील नृत्य किया जा रहा था। यह सब देख कर ना सिर्फ इस संस्कृति को धूमिल किया गया, बल्कि सामाजिक समरसता को बुरी तरह झकझोरा गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग में स्थित बंबरबैनी माता मंदिर की सीढ़ियों पर एक छात्रा द्वारा नृत्य किया गया था और सोशल मीडिया के लिहाज से रील बनाई गई थी। जिसपर लोगों की आपत्ति जताई जाने के बाद युवती पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने FIR दर्ज कराने के आदेश दिये थे। जिससे भाजपा सरकार का यह दोहरा रवैया अब खुलकर सामने आ रहा है कि एक ओर भरे मंच पर अश्लीलता परोसी गई वह भी बड़े मंच पर दूसरी ओर एक युवती जो रोजगार की प्रत्याशा में रील बना दी थी उस पर FIR कराना कहा का न्याय है।

● पहले भी लग चुके आरोप..

हाल ही में मेला जलविहार की दुकानों के आवंटन में भारी रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे और ऊहापोह की स्थिति के कारण दुकानदारों ने आपत्ति जताई थी। अब संस्कृति के नाम पर अश्लीलता भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

● मुंबई की आर्केस्ट्रा के नाम पर देशी कलाकारों ने दी प्रस्तुति हुई पैसों की बर्बादी..

मेला जलबिहार में नगर पालिका द्वारा मुंबई के कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा प्रस्तुति की बात कही थी तो वहीं देसी और आसपास के कलाकारों ने प्रस्तुति दी, जिसमें अब लोग पैसों की बर्बादी मान रहे हैं।

● कलाकार नर्तकियां बोलीं..

मामले में जब हमने कलाकार और नर्तकियों से बात की तो उनका कहना है कि इस कार्यक्रम और प्रस्तुति के लिए हमें नगर पालिका छतरपुर द्वारा बुलवाया गया है जहां हमने माताओं-बहनों आमजन भारी भीड़ के सामने मंच पर यह प्रस्तुति दी है।

● इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति..

कार्यक्रम में प्रस्तुति MP ग्वालियर से 17 साल की नैना चौधरी, MP ग्वालियर से आई 21 वर्षीय रीना राज, UP महोबा/आगरा से आई 21 वर्षीय वंदना सिंह बुंदेला, इटावा UP से आई 29 वर्षीय काजल ने विभिन्न फिल्मी गानों पर प्रस्तुति दी है।