VVS Laxman Head Coach: न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच द्रविड़ नहीं होंगे

555

VVS Laxman Head Coach: न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच द्रविड़ नहीं होंगे

इसी माह न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ नहीं होंगे। उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरे में भारतीय टीम तीन टी-20 मैच 18, 20 और 22 नवंबर को खेलेगी। इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।
ODI सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी जो 30 नवंबर को खत्म होगी। इस के कप्तान शिखर धवन होंगे।
इंडिया और न्यूजीलैंड का आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में हुआ था और न्यूजीलैंड तीनों ही T 20 गेम हार चुकी थी।
आपको बता दें कि t20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पूर्व में ही हो चुकी है।

ODI Squad: शिखर धवन कप्तान शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड़ा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन

टी20 Squad: हार्दिक पंड्या कप्तान, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षद पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।