VVS Laxman Head Coach : दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे!

228
VVS Laxman Head Coach

VVS Laxman Head Coach : दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे!

जानिए, गौतम गंभीर को क्यों इस सीरीज से अलग होना पड़ा!

Mumbai : टीम इंडिया को अगली सीरीज साउथ अफ्रीका से खेलना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है। इस सीरीज से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी। वैसे गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे की वजह से वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ नहीं रहेंगे।

Also Read: Mandsaur News: मन्दसौर-नीमच सहित तीन मेडिकल कॉलेज लोकार्पण एवं 5 नर्सिंग कॉलेज भूमि पूजन प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे

भारतीय टेस्ट टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इसी दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज होनी है। यही वजह है कि वीवीएस लक्ष्मण जो कि एनसीए के हेड हैं वो टीम के साथ कोच बनकर जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मुकाबले 8, 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। मुकाबले डरबन, ग्कबेर्हा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में होंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों से लैस टीम चुनी गई है। इस टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं लेकिन स्क्वाड में कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

Also Read: Police Beat up Tribal Woman : चोरी के आरोप में पुलिस ने आदिवासी महिला को पीटा, सांसद ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की!

भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार विशक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और यश दयाल।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल हैं। दरअसल, टीम इंडिया अपने ही घर पर टी20 सीरीज हार चुकी है। न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीत लिए हैं और अब टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां उसे टेस्ट सीरीज अच्छे अंतर से जीतनी होगी। तभी ये टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी।

Also Read: Strictness on Bikes : पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइकों पर सख्ती, 363 चालकों से ढाई लाख जुर्माना वसूला!