Vyapam Scam: कांस्टेबल भर्ती मामले में 7 आरोपियों को 07-07 साल की सजा,12 बरी!

विशेष CBI अदालत ने 10 साल पुराने मामले में सुनाया फैसला!

749

Vyapam Scam: कांस्टेबल भर्ती मामले में 7 आरोपियों को 07-07 साल की सजा,12 बरी!

भोपाल: राजधानी की विशेष CBI अदालत ने मंगलवार को 10 साल पुराने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में सुनवाई करते हुए 7 आरोपियों को दोषी माना है। उन्हें अदालत ने सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसोदिया ने सुनाया है।

बता दें कि इस प्रकरण में कुल 21 आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से 12 को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। वहीं दो की मृत्यु हो चुकी है। Vyapam द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 में 07 अप्रैल को आयोजित की गई थी।