Vyapam Scam Case : पुलिस आरक्षक से पूछताछ करने भोपाल से STF आई!

आरक्षक पर आरोप है कि उसने गलत जानकारी के आधार पर पुलिस में नौकरी पा ली!

588

Vyapam Scam Case : पुलिस आरक्षक से पूछताछ करने भोपाल से STF आई!

Indore : व्यापम घोटाले का जिन्न एक बार फिर निकल आया। भोपाल एसटीएफ की टीम ने इंदौर के विजय नगर थाने पर पदस्थ एक आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा को हिरासत में लिया और विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर उसे नोटिस पर छोड़ा। इस पुलिसकर्मी ने गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में नौकरी पाई थी। उसके बाद एसटीएफ की टीम ने करवाई कर उसे नोटिस पर छोड़ा।

विजय नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जो कि थाने की स्पेशल टीम में शामिल है, उस पर आरोप है कि उसने गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त कर ली। इसके बारे आरक्षक के ही परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी भोपाल एसटीएफ को कर दी।

https://youtu.be/fz2jKovepiI

भोपाल एसटीएफ टीम ने अपने स्तर पर पड़ताल कर एफआईआर दर्ज की। इसके बाद देर रात एसटीएफ टीम आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा को अपनी हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ की। इस दौरान आरोपी आरक्षक धर्मेद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया गया। इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी कर सकते हैं।

डीसीपी अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि भोपाल एसटीएफ की टीम भोपाल से आई थी। टीम ने आरक्षक से पूछताछ की और आरक्षक को 23 जून को भोपाल बुलाया है और इस संबंध में विजय नगर थाने के टीआई को एक नोटिस भी दिया गया उन्होंने बताया कि व्यापम मामले की जांच भोपाल एसटीएफ टीम कर रही है और उसी संदर्भ में भोपाल की टीम इंदौर आई थी।