Vyas Becomes First Shooter to Win Bronze Medal : कांस्य मेडल जीतकर डॉ मनन व्यास बने शहर के पहले पिस्टल शूटर!
Ratlam : 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप-2025 दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें डॉ मनन व्यास ने इतिहास रचते हुए नेशनल लेवल पर कांस्य पदक जीता। मनन शहर के पहले पिस्टल शूटर हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर यह मेडल जीतकर इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई किया।
उन्होंने इस वर्ष जिला, राज्य स्तरीय, जोनल व ऑल इंडिया लेवल पर भी मेडल जीते। वह जिला राइफल एसोसिएशन से खिलाड़ी हैं। भोपाल में हुई स्पर्धा में राइफल में रणवीर मेव, वैदिक टाक, आयुष ने भी इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई किया है।
मृत्युंजय सिंह राठौर, शौर्यवर्धन सिंह राठौर, आरिश खान, ध्रुवराज सिंह,राजवीर सिंह राठौर, युद्धप्रताप सिंह राठौर ने टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। स्टेशन रोड़ स्थित रेंज के सेक्रेटरी व अंतराष्ट्रीय कोच उमंग पोरवाल ने बताया कि पिस्टल में विदुषी श्रृंगऋषि ने इंडिया टीम के लिए क्वालिफाई किया इसके साथ ही श्रृव्या सोनी ने केएसएस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया।
इस उपलब्धि पर लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप, जनपद पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया!