Waah Indore Police : फ़ूड डिलीवरी बॉय को पुलिस थाने ने बाइक दिलाई 

1501

Indore : पुलिस के कामकाज पर अकसर सवाल उठते रहे हैं। उनके प्रति नकारात्मक भाव कुछ ज्यादा ही होते हैं। कई बार पुलिस कुछ ऐसा भी काम करती है कि वो एक नजीर के रूप में पुलिस के बेहतरीन काम के रूप में सामने आता है। इंदौर पुलिस ने ऐसा कुछ किया जिसे सुनकर हर किसी की आंखे नम हैं। विजय नगर थाने की पुलिस की जय जय जयकार हो रही है। यहां की पुलिस ने जय हल्दे नाम के एक डिलेवरी बॉय के लिए जो किया उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। विजय नगर पुलिस के सभी जवान और उसके थाना प्रभारी तहजीब काजी की तहजीब चर्चा में है।

ffj 1

फूड डिलीवरी ब्वॉय जय हल्दे मालवीय नगर में रहता है और साइकिल से फ़ूड डिलीवरी का काम करता है। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी कहीं जा रहे थे तो उन्होंने अपनी गाडी से रात में उसे साइकिल से फूड डिलीवरी करते देखा। यह देख उनका मन पसीज गया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार चलाने के लिए उसे साइकिल पर फ़ूड डिलीवरी के लिए जाना पड़ता है। साइकिल पर काम करने से वह 200 से 300 रुपए रोज ही कमा पाता है।

उसने विजय नगर थाना प्रभारी को बताया कि उसकी माँ खाना बनाने जाती है और पिता दूसरे शहर में काम करते है। घर की गुजर बसर करने के लिए वो भी अपनी तरफ से मेहनत करता है। तहजीब काजी ने जब उससे बाइक के बारे में पूछा तो उसने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए मैं दो पहिया वाहन नहीं ले सकता। यहाँ तक कि डाउन पेमेंट करने के भी पैसे नहीं हैं।

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने जब युवक की जिंदादिली और जज्बे की बात सुनी, तो उन्होंने उसकी मदद करने की ठानी। इसके बाद उन्होंने अपने स्टॉफ के हर पुलिसकर्मी से आग्रह कर अपनी एक दिन की सैलरी देने की बात कही। किसी ने इस नेक काम के लिए इंकार नहीं किया। देखते देखते इतनी राशि जमा हो गई कि पुलिस ने ज य के लिए डाउन पेमेंट करके किस्तों बाइक खरीद ली।

जब बाइक सौंपने की बात आई, तो पुलिस ने जय को फोन लगाया तो अचानक थाने से आए। ये फ़ोन आने से जय और उसका परिवार घबरा गया। क्योंकि, पुलिस ने उसे थाने बुलाया था। जय जब थाने पहुंचा, तो उसकी आंखें खुशी से चमक गई। क्योंकि, पुलिस ने डाउन पेमेंट करके उसकी बाइक खरीद कर उसे वो बाइक तोहफे में दे दी। जिस दिन जय के हाथ में बाइक आई उसने एक हज़ार रुपए कमाए। अब जय की आमदनी तिगुनी हो गई। वो आसानी से लोन की किस्त भी भर पाएगा। फिलहाल, अनूठी नजीर पेश करने वाली विजय नगर पुलिस की अब सब तारीफ कर रहे है। क्योंकि पुलिस की ऐसी कोशिश बहुत कम देखने को मिलती है।