‘Wagh Bakri’ Owner Passes Away : कुत्तों के हमले से घायल ‘वाघ बकरी’ के मालिक का निधन!

सिर में गंभीर चोट आई थी, ऑपरेशन के दौरान ब्रेन हेमरेज हुआ!

1589

‘Wagh Bakri’ Owner Passes Away : कुत्तों के हमले से घायल ‘वाघ बकरी’ के मालिक का निधन!

Ahmedabad : आवारा कुत्तों के हमले में घायल ‘वाघ बकरी’ चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार देर शाम यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 49 साल के पराग देसाई पर उनके घर के बाहर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था।

इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रमेश देसाई के पुत्र थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं।

‘अहमदाबाद मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर की सुबह इस्कॉन अंबली रोड के पास सुबह की सैर के दौरान वे कुत्तों को भगाने की कोशिश कर रहे थे। तभी कुत्तों ने देसाई पर हमला कर दिया। इस हमले से वह गिर पड़े जिसके बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी।

उनके घर के बाहर मौजूद गार्ड ने तुरंत ही परिवार वालों को इसकी खबर दी, जो उन्हें पास के ही एक अस्पताल लेकर गए। एक दिन भर्ती रखने के बाद उन्हें सिर के ऑपरेशन के लिए जायडस अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई। वाघ बकरी चाय समूह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा ‘गहरे दुख के साथ, हमें अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।’