Waiting For Counseling :  DAVV में इस बार एडमिशन CET से नहीं

CUET का रिजल्ट जारी, DAVV को नहीं मिला NTA से डाटा

435

Waiting For Counseling :  DAVV में इस बार एडमिशन CET से नहीं

Indore : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बहुत दिनों के इंतजार के बाद CUET-UG का रिजल्ट जारी कर दिया। इस रिजल्ट के घोषित होने के बावजूद अभी काउंसलिंग को लेकर इंतजार खत्म नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी प्रबंधन को काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों की मेरिट तैयार करना है। इस मेरिट के लिए एनटीए से स्कोरशीट नहीं मिल पाई।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने इस सत्र से CET नहीं कराते हुए CUET की मेरिट के आधार पर दाखिले देने का कदम उठाया है। DAVV के ही अलग-अलग कोर्स की करीब 1300 सीट के लिए देशभर से 79 हजार आवेदन मिले। शुक्रवार को NTA ने नतीजों की घोषणा कर दी। ये नतीजे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर देखे जा सकते हैं।

इन नतीजों में विद्यार्थियों को सिर्फ अंक ही दिए गए हैं। कोई भी यह नहीं समझ पा रहा कि उन्हें किस कोर्स में मौका मिल सकता है। सीयूईटी देने वाले विद्यार्थी नतीजों के बाद अब अपनी मेरिट घोषित होने का इंतजार कर रहे है। डीएवीवी के सीयूईटी समन्वयक डॉ कन्हैया आहूजा के मुताबिक, एनटीए से स्कोर शीट मिलने के बाद ही मेरिट तैयार हो सकेगी। उम्मीद है कि एक-दो दिन में सभी विद्यार्थियों की जानकारी हमें मिल जाएगी। मेरिट तैयार होते ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेंगे।