रेलवे ट्रेक पर मौत का इंतज़ार, पति से परेशान पत्नी आत्महत्या के लिए रेल्वे ट्रैक पर बैठी

767

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में गुरुवार को थाना पुलिस की हंड्रेड डायल टीम की शक्रियता औरजांबाजी के चलते एक 30 वर्षीय महिला की जान बचाने में सफलता पाई हैं।

महिला घरेलू कलह के चलते रेल्वे ट्रैक पर बैठ कर ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। ट्रेन आने बस कुछ मिनिट समय रह गया था लेकिन डायल 100 टीम ने तत्परता से महिला को बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर रेलवे ट्रेक से हटा कर थाने लाकर परिजनों को सौप दिया।

जानकारी अनुसार नगर हरपालपुर निवासी एक 30 वर्षीय महिला को पति से परेशान होकर झाँसी मानिकपुर रेल्वे ट्रैक पर चपरन गॉव के पास धसान नदी पर बने रेल पुल पर खड़ी होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। रेल ट्रैक पर ट्रैन के इंतज़ार में खड़ी महिला को ग्रामीणों ने हटाने का प्रयास किया लेकिन महिला नहीं मानी जिस सूचना ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल को दी। जिस हैंडेड डायल में तैनात आरक्षक हरेंद्र एवं पायलट रज्जन यादव तुरंत मौके पर रवाना हुये। रेल्वे ट्रैक महिला बीच मे खड़ी हैं झाँसी बांदा ट्रैन आने महज 5 मिनिट समय रह गया हैं। आरक्षक ने बड़ी जांबाजी होशियारी से महिला को बातो में उलझा कर पीछे से एक ग्रामीण महिला की मदद पीछे पकड़ कर रेलवे ट्रैक से हटाया।

महिला ने पुलिस को बताया कि उस पति उसे परेशान करता हैं जिस से वो परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही थी।

डायल 100 महिला को थाने लाकर उस परिजनों को सौप दिया। साथ ही पति समझाई दी। आगे शिकायत न मिले महिला द्वारा पति के खिलाफ शिकायत न करने पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। समझाई देकर पति-पत्नी को घर भेज दिया।