Wall Collapse Near Ujjain Mahakal Temple: सब इंजीनियर, विशेष गैंग प्रभारी और महाकाल क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी- प्लाटून कमांडर सस्पेंड

271
Project Officer Suspended

Wall Collapse Near Ujjain Mahakal Temple: सब इंजीनियर, विशेष गैंग प्रभारी और महाकाल क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी- प्लाटून कमांडर सस्पेंड

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के कार्य में लापरवाही पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी कर प्र.उपयंत्री नगर निगम श्री गोपाल बोयत एवं विशेष गैंग प्रभारी श्री मनीष बाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं महाकाल मंदिर के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर श्री दिलीप बामनिया भी निलंबित किया गया है।

जारी आदेशानुसार प्र.उपयंत्री एवं विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम को सम्पूर्ण महाकाल क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दायित्व सौंपे गए थे। कार्य के प्रति लापरवाही से शुक्रवार को महाकाल मंदिर के समीप दीवार के पास अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की उक्त दुर्घटना में मृत्यु हुई और अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। जिसके कारण लापरवाही प्रतिपादित होने से प्र.उपयंत्री नगर निगम श्री बोयत एवं विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम श्री बाली को आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।