Wall Protest : एयरपोर्ट के सामने पतरे का मुद्दा विधायक ने विधानसभा में उठाया  

शून्यकाल में प्रस्ताव रखकर CM से हस्तक्षेप की अपील 

489

Wall Protest : एयरपोर्ट के सामने पतरे का मुद्दा विधायक ने विधानसभा में उठाया  

Bhopal : इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने एयरपोर्ट के सामने पतरे की दीवार बनाने का मुद्दा विधानसभा में शून्यकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के लिए एयरपोर्ट के सामने रहने वाले लोगों के घरों के बाहर पतरे की दीवार बनाई जा रही है। ताकि इंदौर आने वाले अतिथियों को यह मकान नहीं दिखे। यह उस स्थान पर रहने वाले गरीब नागरिकों की गरीबी का मजाक है।

IMG 20221220 WA0049

विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि मैं इस तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। उनकी यात्रा को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगर निगम एयरपोर्ट के सामने रहने वाले लोगों के घरों के बाहर पतरे की दीवार बना रहा है, ताकि आने वाले अतिथियों को यह मकान नहीं दिखे। यह उस स्थान पर रहने वाले गरीब नागरिकों की गरीबी का मजाक है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जब इंदौर आ रहे हैं तो उन्हे यह मालूम पड़ना चाहिए कि नगर निगम के द्वारा की गई तोड़फोड़ के कारण लोगों के घर किस तरह जीर्ण शीर्ण हो गए। मैं इस तरह लोगों के घर के सामने दीवार बनाने का विरोध करता हूं और मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह हस्तक्षेप कर इस अन्याय पूर्ण कार्य को रुकवाए।

क्या था पतरे का मामला 

प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने दुनिया के कई देशों में रहने वाले भारतीय नागरिक इंदौर आ रहे हैं। इन नागरिकों को ‘फील गुड’ कराने के लिए इंदौर नगर निगम एयरपोर्ट के सामने की बस्ती को छुपाने के लिए लोहे की चादर लगाई जा रही है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि निगम का यह फैसला न केवल गलत है, बल्कि वहां रहने वाले लोगों का अपमान भी है। उन्होंने कहा कि जनता को इस तरह से जलील करने का सिलसिला बंद किया जाना चाहिए। शुक्ला ने कहा कि विमानतल के भवन के सामने लगी इंदौर की ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा की प्रतिकृति को भी हटाने का भी काम किया गया। यह शहर के समस्त नागरिकों की भावना के साथ खिलवाड़ है। राजबाडा केवल एक इमारत नहीं, बल्कि यह नागरिकों के हृदय में बसता है।