छत्तीसगढ़ में विकास में दीवार बनाम झूठ की बयार!

512

छत्तीसगढ़ में विकास में दीवार बनाम झूठ की बयार!

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक समीक्षक अरुण पटेल का कॉलम

​मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और तेलंगाना में राजनीति पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के तीर चलाये जाने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वहां के सत्ताधारी दल कांग्रेस पर तीखा शाब्दिक हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में ‘पंजा’ दीवार है। जिनके दामन दागदार हैं वे एकता की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित किया और उसमें उनके द्वारा किए गए शाब्दिक हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने सभा के बाद एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘आप आये झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी।’

इस साल के अन्त में यहां भी विधानसभा के चुनाव होने हैं और सभी दलों ने यहां पर अपनी ताकत झोंक दी है। ऐसे में योजनाओं के लोकार्पण के बहाने मोदी भी 7 जुलाई को रायपुर आये। अपने रायपुर प्रवास में मोदी ने 7 हजार 600 करोड़ रुपयों की सौगात राज्य को दी जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-विशाखापत्तनम कारीडोर, अंतःगढ़ से रायपुर रेल लाइन और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। जनसभा में उन्होंने भूपेश बघेल सरकार सहित पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और इसी के साथ उन्होंने इस साल के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं, वे मोदी को भला-बुरा कहने लगते हैं, इनकी नाराजगी का ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जिनके दामन दागदार हैं वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करने से वे मोदी को डरा लेंगे। विपक्षी एकता पर जमकर बरसते हुए उनका कहना था कि जो डर जाये वह मोदी नहीं हो सकता, मोदी किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा, जिनके दामन में दाग हैं वे साथ आ रहे हैं व मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं। गरीब का बेटा किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा, जिसने गलत किया है वह बचेगा नहीं।

मोदी का कहना था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जो 36 वायदे किए थे उनमें से एक शराबबंदी लागू करने का था लेकिन पांच साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हजारों करोड़ रुपयों का घोटाला जरुर कर दिया है। नाम लिये बिना उन्होंने ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा। कमीशन के जो पैसे उगाहे जाते थे वह कांग्रेस पार्टी के खाते में जाते थे इसी घोटाले के कारण यहां ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का फार्मूला लागू नहीं हो पाया। जब 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी उस समय कहा गया था कि भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव ढाई-ढाई साल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है। तीन-चार वर्षों में देश में जो भी चुनाव हुए यहां के नेताओं को ही उसकी जिम्मेदारी दी जाती रही।

दस परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये हैं, प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि पर मैं उनका स्वागत करता हूं। उनसे हम अनेक मंचों पर मिलते हैं और नीति आयोग की बैठकों में भी मिलते हैं, हम मांगे भी करते हैं, लेकिन उन्हें मैं यहां दोहराना नहीं चाहता। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उल्लेख करते हुए बघेल ने कहा कि मैं उनके साथ भी बैठता हूं, हम जितना मांगते हैं वह उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे। और ज्यादा नहीं कहना चाहता फिर भी इतना कहना चाहता हूं कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए इसको ज्यादा से ज्यादा मदद मिलती रहे। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो बातें कहीं और भूपेश बघेल ने भी अपनी जो बातें सामने रखी हैं उसका नतीजा तो इस साल के अन्त में ही पता चल सकेगा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के गले किसकी बात उतरी, जब चुनाव नतीजे सामने आयेंगे।