Wall Writing Campaign: नड्डा ने दिल्ली और वीडी शर्मा ने भोपाल से किया शुभारंभ,MP के सभी 64523 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे दीवार लेखन
भोपाल: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 15 जनवरी से देश भर में दीवार लेखन अभियान शुरू किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने सोमवार नई दिल्ली से एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल में शिवाजी नगर के वार्ड क्रमांक 45, बूथ क्रमांक 159 से मध्यप्रदेश में दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने दीवार पर अपने हाथ से कमल का फूल बनाया और ‘‘एक बार फिर से मोदी सरकार’’ स्लोगन लिखा। इसके पश्चात् प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के जिलाध्यक्षों ने दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ किया।
दीवार लेखन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आह्वान पर आज से “एक बार फिर से मोदी सरकार” संकल्प के साथ देश भर में दीवार लेखन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकर्तागण 2024 में “एक बार फिर से मोदी सरकार” संकल्प के साथ इस अभियान में सहभागी हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी प्रत्येक बूथ पर मुख्यमंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण दीवार लेखन अभियान में सहभागी होकर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “एक बार फिर से मोदी सरकार” बनाने के संकल्प की सिद्धी के लिए जुट रहे हैं।
*प्रधानमंत्री जी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित जनहितैषी योजनाओं से आज हर वर्ग खुश है, तो वहीं वैश्विक पटल पर भारत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। आज जन-जन के मन से एक ही आवाज़ निकलती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व तथा हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मोदी सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में जुटेगी।
*22 जनवरी की तरह लोकसभा चुनाव में भी इतिहास बनेगा*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि दीवार लेखन के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा चलाई गईं गरीब कल्याण की योजनाओं ने देश के गरीबों का जीवन बदलने का कार्य किया है। 22 जनवरी को भगवान रामलला के अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा होते ही देश में इतिहास बन जाएगा। 500 वर्षों के संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद 22 जनवरी इतिहास बनने जा रहा है। उसी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत का इतिहास बनेगा।
*हनुमान मंदिर में दर्शन कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने दीवार लेखन के बाद शिवाजी नगर स्थित श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दर्शन कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख -समृद्धि और प्रगति की कामना की। देश भर में मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने हनुमान मंदिर परिसर में सफाई की। प्रदेश अध्यक्ष ने जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता के आह्वान से जुड़कर अपने आसपास के मंदिरों में सफाई अभियान चलाए और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मंगल अवसर पर अपने निवास पर राम ज्योति जलाकर उत्सव मनाए।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री सरदेन्दू तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, चुनाव प्रबंधन विभाग के प्रदेश संयोजक श्री प्रदीप त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह, श्री विकास विरानी, बीडीए उपाध्यक्ष श्री सुनील पाण्डे, श्री हीरेन्द्र बहादुर सिंह, पेनालिस्ट श्री सचिन वर्मा, श्री अश्विनी राय सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।