Wanted Caught : चार राज्यों में वांटेड, 5 हत्याओं का फरार गैंगस्टर पकड़ाया!
Indore : जिस बदमाश की चार राज्यों की पुलिस को तलाश थी और जिस पर 30 हजार का इनाम घोषित था, ऐसे गैंगस्टर को पुलिस ने पकड़ लिया। उस पर 5 हत्याओं का आरोप है और 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। 5 हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे 30 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह भोपाल में फरारी काट रहा ये बदमाश प्रॉपर्टी में निवेश के लिए इंदौर आया था। उसे कार में बायपास पर घूमते पकड़ा लिया।
इंदौर पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई और 3 किलोमीटर तक घेराबंदी करके उसे पकड़ा। पुलिस गिरफ्त में आने के दौरान वह करीब 15 तोला सोने के जेवरात पहने हुआ था। उसकी उमरिया में हत्या के मामले में तलाश थी। पवन पर चंदिया (थाना उमरिया) में 2019 में हत्या का केस दर्ज हुआ था, तब से ही वह फरार था। गैंगस्टर पवन पाठक उर्फ शूटर पवन शर्मा (करौदिया, सीधी) के इंदौर में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। क्राइम ब्रांच को उसका मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भी मिल गई थी। इसके बाद बायपास पर उसकी घेराबंदी की गई।
पवन पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5 हत्या समेत 30 जघन्य केस दर्ज हैं। लंबे समय से पवन की पुलिस को तलाश थी। लेकिन, वह हुलिया बदलकर अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग जिलों में फरारी काट रहा था। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला कि अभी वह भोपाल कोच फैक्टरी के पिछले हिस्से में रहकर फरारी काट रहा था। इंदौर में जमीनों के अच्छे दाम होने पर वह यहां प्रॉपर्टी में निवेश के उद्देश्य से आया था। डीसीपी के मुताबिक, पवन ने कई तरह के अपराध किए हैं और उस पर मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5 हत्या समेत 30 जघन्य केस दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, टीम को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार आरोपी सीधी निवासी पवन उर्फ शूटर शहर में घूम रहा है। इसके बाद बायपास पर उसका पीछा किया और घेराबंदी करके उसे पकड़ा। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई विवेचना के आधार पर थाना चंदिया पुलिस द्वारा की जा रही है।