

पार्षद रणजीत टाक द्वारा ढाई वर्ष में 2 करोड़ से अधिक विकास कार्य करवाए जाने पर वार्डवासियों ने किया अभिनंदन।
Ratlam : शहर की गौशाला रोड वार्ड क्रमांक 16 में बूथ क्रमांक 95 के क्षेत्रीय भाजपा पार्षद रणजीत टाक का शॉल, श्रीफल और पुष्प मालाओं से अभिनन्दन करते हुए वार्ड में अच्छा कार्य करने के लिए अभिनन्दन किया गया यह अभिनन्दन पार्षद टाक द्वारा ढाई वर्ष में अपने वार्ड में 2 करोड़ रुपए से अधिक राशि का विकास कार्य करने पर किया गया।
वार्ड के वरिष्ठ सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे वार्ड के ऊर्जावान कर्तव्य निष्ट हमेशा तैयार रहने वाले पार्षद भाई रणजीत टाक ने जो वार्ड में जो विकास कार्य किए गए हैं उस उपलक्ष्य में स्वागत समारोह बुथ नंबर 95 के कार्यकर्ताओं और रहवासियों द्वारा रखा गया।
पार्षद रंजीत टाक ने बताया कि अभी तक अपने वार्ड में लगभग ढाई वर्ष में हम 2 करोड़ से अधिक का विकास कार्य कर चुके हैं और अभी लगभग 2 साल और हैं आपकी सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर पर हूं और विकास कार्य के साथ सेवा कार्य भी करता रहूंगा। इस कार्यक्रम में भारतीय भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, वार्ड संयोजक आकाश खड़के, बूथ अध्यक्ष विकास राजावत, रवि पांडे, ओमप्रकाश देवड़ा, मुसाफिर खान, चांद मोहम्मद सहित वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक और क्षेत्रीय जनता बड़ी संख्या में मौजूद रही।