धार्मिक बातें थोपने,छुट्टी में पुरुष आपरेटर द्वारा छात्राओं को हॉस्टल बुलाने आदि के आरोप में वार्डन शमीम बानो हुई निलंबित

दमोह कांड के बाद अब सेमरी हरचंद में विद्यार्थी परिषद ने किया भंडाफोड़,तो हुई कार्यवाही

2910

धार्मिक बातें थोपने,छुट्टी में पुरुष आपरेटर द्वारा छात्राओं को हॉस्टल बुलाने आदि के आरोप में वार्डन शमीम बानो हुई निलंबित

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। दमोह के गंगा जमुना स्कूल कांड के बाद अब जिले के सेमरी हरचंद में भी कुछ कुछ इसी तरह के एक मामले में यहां स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में अवकाश के दिन भी छात्राओं को जबरदस्ती कोचिंग के बहाने बुलाने, नियम विरुद्ध ऑपरेटर की नियुक्ति करने और अन्य धर्म की बातें थोपने का एक मामला सामने आया है। इस मामले को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उजागर किया।

उन्होंने सोहागपुर एसडीएम अखिल राठौर को इसकी शिकायत कर छात्रावास प्रभारी वार्डन और ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला गर्माने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसन ने छात्रावास की प्रभारी वार्डन शमीम बानो को निलंबित कर दिया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से छात्रावास की प्रभारी वार्डन शमीम बानो और कंम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ जांच करने के आदेश भी दे दिए हैं। जिसके बाद गुरुवार को सोहागपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजीव दुबे मामले की जांच करने सेमरीहरचंद में कन्या छात्रावास पहुंचे।

WhatsApp Image 2023 06 08 at 5.04.49 PM

अपने आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि
शमीम बानो ने कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर बिना अनुमति अपने बेटे को नियुक्त किया जो लड़कियों के इस छात्रावास में काफी समय उपस्थित रहता है। अवकाश के दौरान भी उक्त आपरेटर द्वारा छात्राओं को बुलाया जाता है। वार्डन द्वारा छात्राओं पर अन्य धर्म की बातें जबरदस्ती थोपी जाती हैं। श्रीमती शमीम बानो प्राथमिक शिक्षक शासकीय मा.शा. सेमरीहरचंद ने शासन नियमों के विपरीत अपने बेटे को छात्रावास में काम पर रख लिया जो प्राचार्य और वार्डन की अनुपस्थिति में भी कन्या छात्रावास में नियम विरुद्ध रहता है।

WhatsApp Image 2023 06 08 at 5.04.51 PM

जबकि किसी भी पुरुष का लड़कियों के हॉस्टल में रहना वर्जित है। आरोप संबंधित के विरूद्ध सिद्ध होना पाया गया। प्रकरण में विस्तृत जांच के लिये पृथक से जांच दल भी गठित किया गया है परन्तु सबंधित जांच को प्रभावित न करे इसको देखते हुए सिविल सेवा (आचरण नियम) नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 3 के 1.2.3. एवं 03 (क) के विपरीत होने के कारण कदाचरण की श्रेणी में आने के फलस्वरूप श्रीमती शमीम बानो प्राथ.शिक्षक शासकीय मा.शा. सेमरी हरचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

WhatsApp Image 2023 06 08 at 5.04.51 PM 1

निलंबन अवधि में श्रीमती शमीम बानो प्राथ.शिक्षक शासकीय मा.शा सेमरी हरचंद का निलंबन पश्चात मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता पाने की पात्रता होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के नगर अध्यक्ष निपुण खंडेलवाल ने बताया कि छात्रावास की प्रभारी शमीम बानो ने नियम विरुद्ध ढंग से कन्या छात्रावास में पुरुष ऑपरेटर की भर्ती कर ऑपरेटर पद पर सफीक खान को रखा। ऑपरेटर सफीक उनका ही बेटा है। अधिकांश समय यह ऑपरेटर हॉस्टल में उपस्थित रहता है। वार्डन बहुत कम उपस्थित रहती है।

छात्रावास की प्रभारी द्वारा छात्राओं पर अन्य धर्म की बातें जबरदस्ती थोपी जाती हैं। इन आरोपों को लेकर अभाविप ने ज्ञापन सौंपा था। इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने कस्तूरबा कन्या छात्रावास की प्रभारी वार्डन शमीम बानो प्राथमिक शिक्षक को निलंबित किया है। ज्ञापन देने वालों में निपुण खंडेलवाल, श्रीकांत, चेतन, रितिक, नितिन सहित अन्य छात्र शामिल थे।