Warehouse Fire : बस बॉडी के सामान के गोदाम में आग लगी, नुकसान का अंदाजा नहीं!

शार्ट सर्किट की चिंगारी थर्मोकोल शीट पर गिरने से आग लगी!

405

Warehouse Fire : बस बॉडी के सामान के गोदाम में आग लगी, नुकसान का अंदाजा नहीं!

Indore : लसूड़िया में एसआर कंपाउंड हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में आग लग गई। इसके बाद कई धमाके सुनाई दिए। कई किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे। अब आग पर काबू पा लिया गया है। पर, धुंआ अभी भी निकल रहा है। इस आग से कितने का नुकसान हुआ अभी इस बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है।

IMG 20240913 WA0090

यहां बस में उपयोग किया जाने वाला रॉ मटेरियल रखा था। कई टैंक डीजल भी रखा हुआ था। इससे आग और फैल गई। मौके पर मौजूद गोदाम मालिक मनीष यादव ने बताया कि वह खाना खाने गए थे, इस दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी थर्माकोल की शीट पर गिरी, जिससे आग लग गई और वहां रखे अन्य रॉ मटेरियल में फैल गई।

फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक यहां पर बसों की बॉडी बनाने का काम होता है। हादसे के समय कुछ गाड़ियां भी अंदर थीं। आग से वह भी जल कर खाक हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो किया गया है, लेकिन अंदर से धुंआ अब भी निकल रहा है। फिलहाल आग पूरी तरह से काबू में है।