Warehouses Blacklisted : प्रदेश के 176 वेयर हाउस ब्लैक लिस्टेड, 2 मंत्री विजय शाह परिवार के भी!

ये वेयरहाउस मापदंडों पर खरे नहीं उतरे, एफसीआई के निर्देश पर कार्रवाई, विजय शाह ने सफाई दी!

655

Warehouses Blacklisted : प्रदेश के 176 वेयर हाउस ब्लैक लिस्टेड, 2 मंत्री विजय शाह परिवार के भी!

Bhopal : भारतीय खाद्य निगम ने प्रदेश के 176 वेयरहाउस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इनमें खंडवा जिले के दो वेयरहाउस शामिल है। इनमें जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के परिवार का गोदाम भी है। यह प्रतिबंध मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन द्वारा लगाया गया।

मंत्री विजय शाह के बेटे दिव्यदित्य शाह ‘दिव्य शक्ति वेयर हाउस’ और पुनासा-पामाखेड़ी के ‘नर्मदा वेयर हाउस’ को ब्लैक लिस्ट कर दिया। साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि इन गोदामों को खरीदी केंद्र भी नहीं बनाया जाए। न इसमें सरकारी खरीदी के अनाज का भंडारण किया जाए। अगर यहां खरीदी और भंडारण होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। इस वेयरहाउस में तौलकांटे में गड़बड़ी होना बताया गया है।

खंडवा जिले के दो वेयर हाउस में से एक हरसूद विधायक और प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के पुत्र दिव्यदित्य शाह का भी है। मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कारपोरेशन द्वारा लगाए गए एक पक्षीय प्रतिबंध पर बौखलाते हुए मंत्री ने चुनौती देने की बात कही।

WhatsApp Image 2024 02 25 at 5.00.32 PM 1

एफसीआई ने कार्रवाई के पीछे खराब पहुंच मार्ग, गड़बड़ी और भंडारित अनाज को जानबूझकर खराब करने का तर्क दिया है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी और भंडारण के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा नई गाइडलाइन व प्रावधान किए गए हैं। इसमें खरीदी के लिए निर्धारित पात्रता धारक गोदाम को ही खाद्य निगम द्वारा इस वर्ष खरीदी वह भंडारण की अनुमति दी गई है। मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा की गई जांच में सामने आया कि खाद्यान्न उठाव के दौरान कई समस्याएं सामने आती है। इससे कार्य प्रभावित होता है।

इनमें समय पर गोदाम नहीं खुलना एप्रोच रोड खराब होना तौल कांटों की समस्या सहित अन्य परेशानियों को देखते हुए 176 वेयरहाउस को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। खंडवा के जोगीबेड़ा स्थित मंत्री शाह के दिव्य शक्ति वेयर हाउस में तोल कांटे की परेशानी और मां नर्मदा वेयरहाउस में अप्रोच रोड नहीं होने से खाद्य निगम ने दोनों को वर्ष 2020- 25 के लिए उपार्जन केंद्र और भंडारण के नहीं बनाए जाने की निर्देश दिए हैं।

इन गोदामों में भंडारण नहीं
एमपी स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन जिला शाखा प्रबंधक एमएस गमार के मुताबिक, एफसीआई व मप्र वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने प्रदेश के 176 वेयर हाउसों को ब्लैक लिस्टेड किया है। जिसमें खंडवा जिले के खालवा का दिव्य शक्ति वेयर हाउस व पुनासा पामाखेड़ी का मां नर्मदा वेयर हाउस का नाम शामिल है।

विजय शाह ने सफाई दी
वेयर हाउस ब्लैक लिस्टेड किए जाने पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर वेयर हाउस मेरे नाम पर बताया जा रहा है, जो गलत है। गोदाम मेरे बेटे के नाम पर है। वह अलग व्यवसाय करता है। गोदाम से 13 दिसंबर 2023 से 12 फरवरी तक 18 बार भारतीय खाद्य निगम के अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा माल उठाया गया है। उन्होंने माल की किस्म या वजन पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई है।

एफसीआई द्वारा पूर्व में जताई गई तौल-कांटे पर आपत्ति व शंका का निराकरण करने के लिए हमने कांटे की जांच प्रशासन से समिति बनाकर करवाने की पेशकश की है। भारतीय खाद्य निगम से गोदाम में भंडारण नहीं करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। निगम के निर्णय को तथ्यात्मक रूप से चुनौती दी जाएगी।