वार्निंग अलार्म एवं ग्रामीणों की सजगता ने बैंक लूट को किया विफल

504

 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन/महिदपुर । बुधवार गुरुवार की दर्मियानी रात में ग्रामीणों की सतर्कता और बैंक का वार्निंग अलार्म बजने से लूटेरे बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे ।

घटनाक्रम उज्जैन जिले के महिदपुर रोड स्थित ग्राम झुटावद की मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा का है । ग्रामीणों की सजगता तथा बैंक का सायरन समय पर बजने से लूट की बड़ी वारदात होते-होते रह गई ।

स्थानीय पुलिस तथा बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झुठावद स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार रात करीब 1:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने बैंक के मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया और बैंक के स्ट्रांग रूम के दरवाज़े को खोलने की कोशिश करने लगे । स्ट्रांग रूम में हमेशा रुपए,एवं कीमती सामान रखा होता है । आरोपी वारदात को अंजाम दे पाते इससे पूर्व ही बैंक का सायरन बज उठा और सजग स्थानीय ग्रामीण , बैंक के बाहर पहुच गए । ग्रामीणों को आता देख लूटेरे अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले । घटना के बाद शाखा प्रबंधक राजकुमार पोरवाल सहित रीजनल मैनेजर तथा ग्रामीणों ने बैंक शाखा का मुआयना किया । बैंक प्रबंधक पोरवाल के अनुसार बैंक में घटना के समय किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं का रुपया देने के लिए 6 लाख 70 हजार रुपए की रकम के साथ ही कई कीमती दस्तावेज व समान रखा था । अच्छी बात यह रही कि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे । घटना की शिकायत पुलिस को की गई है ।