

सर्राफा दुकान में चोरी का 2 माह बाद भी खुलासा न होने पर व्यापारी संगठनों और अग्रवाल समाज की चेतावनी, SP को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर। जिला अग्रवाल समाज एवं सर्राफा एसोसिऐशन के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल की सर्राफा दुकान पर करीब 2 महीने पहले हुई चोरी का खुलासा न होने पर सोमवार को व्यापारी संगठनों और अग्रवाल समाज ने पुलिस अधीक्षक को स्मरण पत्र के रूप में ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आरोपी न पकड़े जाने पर बाजार बंद की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि जिला अग्रवाल समाज एवं सर्राफा एसोसिऐशन के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल की चौक बाजार स्थित दुकान प्रभात ज्वैलर्स पर दो अज्ञात बदमाशों ने विगत 30 जनवरी को लगभग 40 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बाद में बदमाश मोटर साईकिलो से अन्य दो लोगों के सहयोग से रफूचक्कर हो गये थे।
इस चोरी की सीसीटीवी फुटेज के साथ उसी दिन थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर करा दी गई थी। तब से लगभग 2 महीने में सर्राफा व्यापारी लगातार एसपी एवं अन्य पुलिस अधिकरियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर चोरी के खुलासे का निवेदन करता रहा लेकिन दो माह बाद भी पुलिस आरोपियों का पता तक नहीं लगा सकी।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि इस वारदात का शीघ्र खुलासा न होने पर सब व्यापारी विरोध स्वरूप बाजार बंद कर उग्र आन्दोलन करेंगे।
एसपी अगम जैन ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनकर बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
इस अवसर पर प्रभात अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, हरिप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल समाज के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अग्रसेन महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, अग्रवाल महासभा की महिला इकाई की अध्यक्ष ज्ञानू अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम् शानू, रेडीमेड यूनियन अध्यक्ष जय कुमार जैन, कैट अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, किराना संघ अध्यक्ष महेन्द्र गंधी, व्यापारी नेता राजेन्द्र नीखरा, श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी, पंकज पहारिया, संकट मोचन समिति से राजेन्द्र अग्रवाल, अग्रवाल समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सर्राफ, बद्री बारदाना, दीपक अग्रवाल मुनु, अजय अग्रवाल, राजेश रूसिया, सोनू गुप्ता, मानसी, अर्चना अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मुकेश मम्मा, सुशील सोनी, संजू सोनी, हर्षित अग्रवाल, रोहित, संजय, रमेश, चिराग, शैलेंद्र और पुलकित अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।