Watch The Video : हाथियों संग सेल्फी ले रहे लड़कों को गुस्साये हाथी ने डराया.

283
Watch The Video

Watch The Video : हाथियों संग सेल्फी ले रहे लड़कों को गुस्साये हाथी ने डराया.

हाथी जितने समझदार होते हैं गुस्सा का मामले में भी वह दूसरे जानवरों से बहुत तेज होते हैं. जब भी उन्हें गुस्सा आता है वह तोड़ फोड़ करना शुरु कर देते हैं. कई बार तो ये इंसानों की भी जान ले लेते हैं. कई बार वे अपनी प्राइवेसी को तोड़ने पर नाराज होकर सडकों पर दौड़ लगाते देते हैं . सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा वीडियो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल की एक सड़क पर कुछ युवक हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। तभी हाथियों का गुस्सा भड़क जाता है।

फाइल फोटो.

कार रोक लेने लगे हाथियों संग सेल्फी:
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवकों की बेवकूफी के कारण उन्हें हाथियों संग सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवकों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

हाथियों ने दौड़ाया युवकों को:
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल की एक सड़क पर हाथियों का एक झुंड नजर आ रहा है। हाथी अपनी मस्ती में चल रहे थे। तभी वहां से कुछ युवक एक कार से गुजरे। हाथियों को देखकर उन्होंने कुछ दूरी पर कार रोक ली। इसके बाद कुछ युवक कार से उतरकर हाथियों संग सेल्फी लेने लगे।

उनमें से एक युवक तो हाथी के बिल्कुल पास पहुंच जाता है। इसके बाद हाथियों का झुंड उन युवकों के पीछे पड़ जाता है और उन्हें रोड पर ही दौड़ाने लगता है। गनीमत रही कि कुछ दूर आकर हाथियों का झुंड रुक गया। अगर वो उन युवकों के पास आ जाते तो जान के लाले पड़ सकते थे।

वीडियो के कैप्शन में लिखा,’हाथियों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज खतरनाक हो सकता है। ये लोग लकी थे कि हाथियों ने उनके रवैये को माफ कर दिया, नहीं तो हाथियों को सबक सिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है।’ इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा कि लोग पागल होते हैं और फिर जंगली जानवरों पर आरोप लगाते हैं कि वो हिंसक हो गए।

video: Lonavala Bhushi Dam Accident से लें सबक,वाटरफॉल में बड़ा हादसा, 5 लोग डूबे