देखें Video:पलक झपकते ही महिला के सिर पर चढ़ गया कार का पहिया

वह चमत्कारिक ढंग से मौत से बच गयी

904

देखें Video:पलक झपकते ही महिला के सिर पर चढ़ गया कार का पहिया

 कभी-कभी कुछ भाग्यशाली लोग मौत से बच जाते हैं जिससे देखने वालों के होश उड़ जाते हैं. यहां हम एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसमें फर्श पर सो रही एक महिला के ऊपर से एक कार गुजर जाती है. कार महिला के सिर को कुचल देती है लेकिन, वह चमत्कारिक ढंग से मौत से बच गयी.

कार एक्सीडेंट के वीडियो ने सदमे में डाला

वीडियो में दो लोगों को फर्श पर सोते हुए देखा जा सकता है. अचानक एक कार सो रही महिला के सिर पर आकर चढ़ जाती है. इस दौरान उसके बगल में लेटे एक शख्स बाल-बाल बच जाता है और वह उठकर इस घटना को देखने लग जाता है. कार की स्पीड से लगता है, वह पहले लेटे हुए व्यक्ति के ऊपर से गुजरी होगी, लेकिन वह बिना किसी नुकसान के आगे बढ़ जाती है. हालांकि, कार आगे लेटी महिला को कुचल देती है और वह महिला छटपटाते हुए बैठ जाती है. इसके बाद वह अपने सिर पर पकड़कर बैठ जाती है. कार ड्राइवर ब्रेक रोकता है और नीचे उतरता है. पीड़िता उठकर बैठ जाती है और दर्द से चिल्लाती नजर आती है.

 

सीसीटीवी में कैद हो गई यह घटना

ड्राइवर महिला के करीब जाता है और उसे चुप कराने और अपना गलती होने पर उसे गले लगाकर माफी मांगता है. चौंकाने वाली यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सीसीटीवी इडियट्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है. कमेंट बॉक्स उन रिएक्शन से भर गया जिनमें नेटिजन्स ने चिंता व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, “भाई वह कैसे बच गई.” एक अन्य ने लिखा, “अरे वाह, क्या वह बाल-बाल बच गई?”

बंदर बना आंखों का डॉक्टर : निशुल्क परामर्श के लिए मिलिए इन डॉक्टर साहब से

viral in social media : एक मां बच्चो को खूब खरी खोटी सुना रही है,सुनिए क्या कह रही हैं?

VIDEO : ताश खेलने का अनुरोध और कृष्ण का ताश के पत्तों से शृंगार