No One Can Kill Someone Who Lives: 2 बार पानी में बही, फिर भी जिंदगी बची

755

Vidisha : जिसकी जिंदगी होती है उसे कोई मार नहीं सकता। कुछ ऐसा ही विदिशा जिले के बर्रीघाट पर हुआ। यहां पानी के तेज बहाव में बही एक युवती को दो बार पानी ने बहाया, पर दोनों बार उसकी जिंदगी बच गई।

विदिशा जिले के ग्राम बर्री घाट पुल पर पानी होने के बाद भी भाई बहन वहां से गुजर रहे थे। लेकिन, पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। भाई किसी तरह तैरकर किनारे में पहुंच गया। जबकि, बहन ने पुल का एक पिलर पकड़कर घंटों का समय बिताया।

WhatsApp Image 2022 08 12 at 7.20.21 PM

सूचना मिलने पर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन, संसाधन कम होने के कारण अभियान पूरा नहीं हो सका। बाद में विदिशा से होमगार्ड और SDRF टीम को मौके पर बुलाया गया। दल ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बहन तक पहुंचकर उसे लाइफ जैकेट पहनाई और बोट में बिठाकर किनारे लाने का प्रयास किया।

इस बीच तेज बहाव के कारण बोट पलट गई। होमगार्ड जवान भी नदी के बहाव में बह गए, पर लाइफ जैकेट होने से तैरकर किनारे पहुंच गए।

जबकि, जिस बहन को बचाया था, वह लापता हो गई पर, उसे भी लाइफ जैकेट पहना दिया गया था इसलिए वह डूबने से बच गई और 2 से 3 किलोमीटर तक आगे निकल गई। वह बहाव वाले रास्ते पर आगे निकल गई। आगे के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट पर रखा गया। लगभग 2 घंटे बाद आगे जाकर एक गांव में महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया।