Water Crisis For 3 Days : इंदौर में आज से 3 दिन जल संकट, आज भी नर्मदा का पानी नहीं मिला!

प्रथम, द्वितीय चरण में एक दिन, तृतीय में 12 घंटे शटडाउन, टैंकरों से आपूर्ति

563

Water Crisis For 3 Days : इंदौर में आज से 3 दिन जल संकट, आज भी नर्मदा का पानी नहीं मिला!

Indore : शहर की जनता को एक बार फिर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज शनिवार सुबह 8 बजे से नर्मदा प्रथम व द्वितीय चरण में एक दिन का और नर्मदा तृतीय चरण में 12 घंटे का शटडाउन किया गया। इससे शहर में शनिवार के बाद रविवार और सोमवार को भी जल संकट रहेगा और जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इस शटडाउन को देखते हुए निगम द्वारा ग्रीष्मकाल में चलाए अतिरिक्त टैंकर 25 जुलाई तक जारी रखे जा रहे है।

शट डाउन का कारन नर्मदा का 6 स्थानों पर किया जा रहा कार्य है। निगम द्वारा नर्मदा प्रथम व द्वितीय चरण की 22 किमी लम्बी पम्पिंग मैन में विद्युत आपूर्ति बंद होने के दौरान पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए 6 स्थानों पर जीरो वेलोसिटी वाल्व लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें से पिछले शटडाउन में तीन वाल्व स्थापित किए जा चुके हैं। शेष तीन वाल्व इस शटडाउन में स्थापित किए जाएंगे।

इसके अलावा नर्मदा प्रथम व द्वितीय चरण के 190 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बैक बॉस रीसिस्टम के वाल्व को सुधारने का कार्य भी किया जाएगा। इस कारण वर्तमान में फिल्टर कम क्षमता से कार्य कर पा रहे है। इस वजह से शनिवार से सोमवार तक कई इलाकों में जल आपूर्ति नहीं होगी।

तृतीय चरण में 12 घंटे शटडाउन

कार्यपालन यंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा तृतीय चरण में 12 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इसमें छोटी खरगोन स्थित 132/33 के की के विद्युत सब स्टेशन पर बस बार जोड़ने का कार्य होगा। जलूद की और जाने वाली 33 केवी की विद्युत लाइन पर इंसुलेटर लगाने का कार्य भी किया जाएगा। जलूद स्थित 3366 केवी के सब स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य तथा पंप हाउस क्रमांक 4 व 5 के बीच 11 केवी की विद्युत लाइन के जम्पर बदलने का कार्य होगा।

इस दौरान शहर में निगम द्वारा विहार टंकी को भरने के लिए बिछाई गई 400 एमएम व्यास की फीडर लाइन को नर्मदा तृतीय चरण की 1700 एमएम व्यास की मुख्य फीडर लाइन से जोड़ने का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा भंवरकुआं चौराहे पर आईडीए के निर्माणाधीन फ्लायओवर के लिए भवरकुआं टंकी को भरने वाली 600 एमएम व्यास की फीडर लाइन को मेन नर्मदा तृतीय चरण की 1700 एमएम व्यास की मुख्य फीडर लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।