
Water Crisis in Indore : जलूद में फॉल्ट के बाद आधे इंदौर में जल संकट, 20 से अधिक टंकियां खाली, टैंकरों पर टिकी आस!
Indore : जलूद में सोमवार को फॉल्ट होने से महेश्वर स्थित नर्मदा प्रोजेक्ट के पंप पूरे दिन बंद रहे। मरम्मत कार्य के बाद देर रात 1:30 बजे पंप चालू हो सके, लेकिन तब तक शहर की 20 से अधिक टंकियां खाली हो गईं। नतीजतन मंगलवार को पूर्वी इंदौर के बड़े हिस्से में नल सूखे रहे और लोग पानी के लिए परेशान होते दिखाई दिए।

सुबह तय समय पर जलापूर्ति न होने से कई कॉलोनियों के लोग खाली बर्तन लेकर भटकते रहे। कुछ को मजबूरी में वैकल्पिक साधनों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी, तो कई घरों में दिनचर्या ठप पड़ गई। बताया जा रहा है कि जिन टंकियों में पानी नहीं भर सका, उनसे जुड़ी सैकड़ों कॉलोनियों में नलों से एक बूंद पानी तक नहीं आया। हालांकि बारिश के मौसम में कुछ परिवारों ने वर्षाजल का सहारा लिया, लेकिन लगातार बारिश न होने से जल संकट और गंभीर बना रहा। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी नर्मदा प्रोजेक्ट से चार दिन तक पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पाई थी।
टैंकर बना सहारा, कीमत भी बढ़ी जल संकट के बीच लोगों ने प्राइवेट टैंकर मंगवाए, जिनकी कीमत सामान्य से कहीं ज्यादा वसूली गई। कई जगह तीन-चार घरों के रहवासियों ने मिलकर एक टैंकर मंगवाया। बारिश शुरू होने के बाद नगर निगम द्वारा जलापूर्ति के लिए लगाए गए लगभग सभी टैंकर बंद कर दिए गए हैं, जिससे परेशानी और बढ़ गई। नर्मदा प्रोजेक्ट अधिकारियों का कहना है कि देर रात लाइन दुरुस्त कर दी गई है और बुधवार से जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। फिलहाल शहर के पूर्वी हिस्से में पानी की किल्लत से लोग बेहाल हैं।





