मनावर स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) मनावर-बड़वानी मार्ग के देदला गांव में पिछले एक माह से पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं ने चक्काजाम करके प्रशासन का अपनी और ध्यान आकर्षित किया है। महिलाओं का कहना है कि नहर में टूट फूट होने से इस क्षेत्र के कई गांव में पानी नहीं आने से नहरें सूखी पड़ी है। NVDA की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत की नल जल योजना का कोई पता नहीं है। गांव के हैंडपंप व कुएं भी सूखे पडे़ है। जल संकट की तरफ न तो सरपंच ने और न किसी जनप्रतिनिधि ने कभी कोई ध्यान दिया। महिलाओं ने कहा कि इस कारण मजबूरन हमें चक्का जाम करना पड़ा है। चक्काजाम की खबर लगते ही SDM शिवांगी जोशी, टीआई नीरज बिरथरे आदि प्रशासनिक अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। SDM ने महिलाओं से चर्चा कर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया।
महिलाओं से चर्चा के बाद एसडीएम, जनपद सीईओ, पीएचई के अधिकारी आदि ने ग्राम देदला पहुंचकर वहां वर्ष 2008 में बनी पाइप लाइन का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के सचिव मधुसूदन पाटीदार ने बताया कि PHE द्वारा निर्मित पेयजल योजना बंद पड़ी है। यहां से तीन किलोमीटर दूर देवला की नदी से पाइप लाइन के जरिए पानी आता था, अभी वहां से भी सप्लाई बंद है। पेयजल की आपूर्ति न होने से महिलाओं ने परेशान हो कर चक्का जाम किया था। लेकिन, एसडीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने जाम हटा लिया।