खरगोन में सांसद निधि से टैंकर से पानी वितरण शुरू,दूरस्थ आदिवासी इलाकों में एक साथ 11 टैंकर रवाना
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: आदिवासी बाहुल्य खरगोन लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेन्द्र मोदी के जल बचाओ और जीवन बचाओ अभियान को लेकर दूरस्थ पहाडी इलाको में सांसद निधि से कोरोना के बाद अब खरगोन बड़वानी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने टैंकर वितरण की शुरूआत की है। गुरूवार की देर शाम सांसद सेवा केन्द्र से सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने आजादी के बाद से पानी की समस्या के लिये दूरस्थ आदिवासी इलाकों के परेशान ग्राम पंचायतों के लिये एक साथ 11 टैंकर रवाना किये।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से शुध्द जल मिलने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश की जनता का आभार माना। सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल का कहना था कि आजादी के बाद पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध जल को लेकर प्रधानमंत्री जी ने चिंता की है। कोरोना के बाद अब ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्र जहाँ पानी की समस्या है, टैंकर की व्यवस्था कराई जा रही है।
खरगोन बड़वानी जिले की 30 ग्राम पंचायतों में 32 टैंकर वितरण किये गये हैं। आने वाले समय में करीब 40 टैंकर जहाँ पानी की समस्या है वितरण करेंगे। इस दौरान सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल का कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर बड़ा बयान आया है। दिग्विजयसिंह की प्रदेश सरकार और केन्द्र की कांग्रेस सरकार में कई भ्रष्टाचार और घोटाले हुए थे। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद ने ही स्वीकार किया था कि दिल्ली से भेजी राशि नीचे तक 15 प्रतिशत ही पहुंचती है।
आज पीएम आवास की राशि ग्रामीण क्षेत्र में सीधे डेढ़ लाख रूपये हितग्राही के खाते में पहुंचती है। ये पारदर्शिता है। प्रदेश में 2023 के विधान सभा चुनाव में कमलनाथ के सीएम वेटिंग के कांग्रेस के दावे पर सांसद पटेल का कहना था कि जनता भ्रम तोड़ेगी। 2023 में शिवराजसिंह की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनेगी। 2018 में दिग्विजयसिंह सीएम के दावेदार थे, लेकिन कमलनाथ सीएम बन गये। 15 महीने में कांग्रेस के विधायकों ने ही उन्हें हटा दिया।