Bhopal : रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव हुआ। कई सड़कें भी पानी में डूब गई। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में नाले का पानी भरने का वीडियो भी सामने आया। कर्मचारी रात भर बंगले के कमरों से पानी निकालने में लगे रहे। इस बात को दो दिन तक छुपाया गया, पर इसका वीडियो सामने आने से बात सामने आ गई।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ महीने पहले ही श्यामला हिल्स में बी-5 सरकारी बंगला मिला है। सोमवार रात को भारी बारिश के बाद बंगले में पीछे की तरफ से नाले का पानी घुस आया। पानी का बहाव इतना तेज था कि वो सभी कमरों में भर गया। बंगले पर कर्मचारी पूरी रात कमरों में भरा पानी निकालते रहे। पानी भरने से कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया।
इस पूरे मामले को दबाने के लिए भी निर्देश दिए गए थे। लेकिन, नगर निगम और PWD के अधिकारियों के मौका मुआयना करने से पूरा मामला सामने आ गया। एक अधिकारी ने बताया कि बंगले के पीछे दूरदर्शन और अन्य घरों के पानी के लिए छोटा नाला बहता है। रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण नाले से पानी बंगले की तरफ आ गया।
रिनोवेशन के कार्य के चलते सिंधिया करीब डेढ़ साल बाद सरकारी बंगले में मई माह में शिफ्ट हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह प्रवेश करने पर उनका बंगला बहुत चर्चा में था। बंगले का दरवाजा महलनुमा बनाया गया है।