जल, थल, नभ, हम सबमें नंबर वन…

368

जल, थल, नभ, हम सबमें नंबर वन…

जी हां, हम मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से जाने जाते हैं। हम स्वच्छता में सालों से मध्यप्रदेश को पहले पायदान पर रखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हाल ही में जिस दिन यानि 23 अगस्त 2023 को भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर परचम फहराकर देश को दुनिया में नंबर वन बनाकर गौरव से भर दिया था, उसी दिन हमने स्वच्छता के बाद स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहले स्थान पर काबिज कर मध्यप्रदेशवासियों को गर्व से भर दिया था। पहली बार वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में शामिल हो कर देश में हमने बाजी मारी थी। इसके दो दिन बाद ही फिर गर्व करने का अवसर हमारे हिस्से में आया है, जब देश की स्मार्ट सिटी में प्रथम स्थान के साथ ही अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर, सैनिटेशन एवं अन्य श्रेणी में हमें प्रथम स्थान मिला है। तो अब मैं ह्रदय प्रदेश की आर्थिक राजधानी के साथ जल, थल और नभ सभी जगह देश में अव्वल स्थान पर खड़े होकर हमारे इंदौरवासियों के प्रति कृतज्ञ हूं, जिन्होंने मुझे गौरव के यह क्षण प्रदान करने का अवसर दिया है। मध्यप्रदेश का महानगर होकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। इसका पूरा श्रेय परमपूज्या मां अहिल्या को ही जाता है, क्योंकि देवी अहिल्या की नगरी होने के नाते मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप आज मध्यप्रदेश को गौरव के यह क्षण प्रदान करने के काबिल बन पाया हूं। मुझे भरोसा है कि मैं इसी तरह सबकी उम्मीदों पर खरा उतरता रहूंगा। और ह्रदय प्रदेश के दिल में बसा रहूंगा।
इंदौर यदि बोलकर कुछ कहता तो उसके यही शब्द होते। और इस बात को हम सब महसूस कर गर्व से भी भरे हैं। और इसीलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी खोलकर इंदौर की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। शिवराज ने सही ही कहा है कि जनसहगिता का मॉडल है इंदौर और प्रदेश भी उसी राह पर चल पड़ा है। यानि कि इंदौर आगे-आगे और प्रदेश उसका अनुसरण कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इंदौर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हर शब्द पर पूरा मध्यप्रदेश अपनी मुहर लगा रहा है। सचमुच में इंदौर एक नया दौर ही है। अद्भुत है इंदौर, अद्भुत है इंदौर की जनता और अद्भुत है इंदौर के जन प्रतिनिधि। खास तौर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर के सभी जनप्रतिनिधि, इंदौर की जनता, कर्मचारी, अधिकारी सभी हृदय से अभिनंदन के हकदार हैं। वायु गुणवत्ता में इंदौर देश में अव्वल आया है। साथ ही स्मार्ट सिटी में भी इंदौर ने देश में बाजी मारी है। हम सब गौरव और गर्व से भरे हुए हैं। मध्य प्रदेश देश में नम्बर एक है, स्वच्छता में नंबर एक, जल संरक्षण में नंबर एक और इंदौर तो वायु गुणवत्ता में भी नम्बर एक है। अपना इंदौर स्वच्छतम शहर तो है ही शुद्ध वायु दे रहा है नागरिक को, लेकिन स्मार्ट नेस में भी इंदौर नंबर एक है। शिवराज ने ठीक ही कहा है कि आप सभी के प्रयत्नों से इंदौर आइकॉन बन गया है। जब किसी सर्वेक्षण का समय होता है, सभी लोगों की धड़कन बढ़ जाती है कि इसमें तो इंदौर का ही नाम आएगा। सचमुच में इंदौर एक नया दौर ही है। मुख्यमंत्री की इस मंशा भी ठीक ही है कि कई नये मुक़ाम छुएगा इंदौर और अपना मध्य प्रदेश।
चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की अविस्मरणीय घटना सभी देशवासियों के मन में राष्ट्रीय गर्व एवं एकता की भावना उत्पन्न कर रही है। तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में पिछले एक साल में किए गए प्रयासों से इंदौर ने फिर इतिहास रचा है। इंदौर ने फिर देश में नाम रोशन किया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से ऊपर आबादी के शहरों में 187 अंको के साथ इंदौर प्रथम स्थान पर रहा है। इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के तहत किये कार्याे के फलस्वरूप वायु गुणवत्ता सूचकांक परिणाम में इंदौर को फर्स्ट रैंक हासिल हुई है। पर्यावरण संरक्षण में सुधार हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा किये गये कार्यो के परिणाम स्वरूप इंदौर की वायु गुणवत्ता में निरंतर सुधार का ही यह परिणाम है। इंदौर नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु की गईं विभिन्न गतिविधियों में सड़कों की मेकेनाइज्ड स्वीपिंग पद्धत्ति से निरंतर सफाई जिससे धूल के कण वातावरण में मिलने से रोकने में मदद मिली। निर्माण एवं विद्यवंश अपशिष्ट का संग्रहण व निपटान एवं परिवहन हेतु सभी वाहनों को तारपोलिन से ढककर ले जाना अनिवार्य करने से लक्ष्य हासिल हुआ। सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ग्रीन नेट से कवर करने अनिवार्य किया। पारंपरिक कोयले व लकड़ी से जलने वाले तंदूर पर नियंत्रण कर उन्हें स्वच्छ और ग्रीन ईंधन में परिवर्तित किया गया। विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कि “रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ” व “भट्टी फ्री मार्केट” का संचालन कर आमजन को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागृत किया गया। निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को शहर सीमा में रात के समय आवागमन हेतु प्रेरित किया गया। यही महती प्रयासों ने ही तो स्वच्छ वायु में इंदौर को अव्वल बनाने की तस्वीर में मनभावन रंग भरे हैं।
इसी भावना से देश की  बेस्ट स्मार्ट सिटी बनकर इन्दौर ने गौरवान्वित किया है। और इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में विभिन्न श्रेणी में इंदौर सात अवार्ड हासिल करने में सफल हुआ है। देश की स्मार्ट सिटी में प्रथम स्थान के साथ ही अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर, सैनिटेशन एवं अन्य श्रेणी में इंदौर प्रथम स्थान पर पहुंचा है। गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट ने सैनिटेशन में इंदौर को प्रथम स्थान पर पहुंचाया है। एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट और अहिल्या वर्टिकल गार्डन ने अर्बन एनवायरनमेंट में इंदौर को प्रथम स्थान पर पहुंचाया है। तो सरस्वती एवं कान्ह नदी प्रोजेक्ट ने जल के क्षेत्र में इंदौर को पहले पायदान पर बैठाया है।
तो इंदौर की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। इंदौर के सभी नागरिक बूंद-बूंद प्रयासों से उपलब्धियों का घड़ा भरने के लिए साधुवाद के हकदार हैं। तो इंदौर के युवा महापौर पुष्यमित्र भार्गव की सोच और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ अफसरों और हर कर्मचारी की मेहनत अद्भुत और सेल्यूट के काबिल है। इंदौर इसी तरह मध्यप्रदे‌श को गौरव से भरता रहे, यही प्रदेश के हर नागरिक की ह्रदय से कामना है…।