
Water Mixed in Diesel : पेट्रोल पंप के टैंक में भंडारित डीजल में पानी मिला पाए जाने पर पंप सील किया!
Indore : जिले में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्वक एवं सही माप से डीजल-पेट्रोल सहित अन्य ईंधन उपलब्ध कराए जाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर गौरव बेनल के मार्गदर्शन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैंक में भंडारित डीजल में पानी पाये जाने पर पेट्रोल पंप को सील किया गया। इस पंप द्वारा नोजल से उपभोक्ताओं को मानक मात्रा से कम डीजल प्रदाय किया जाता था। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बार-बार दिये गये निर्देशों के बावजूद भी पंप पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये पीयूसी सेंटर भी स्थापित नहीं किया था।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि राऊ स्थित पेट्रोल पंप ‘यूनाइटेड ऑटो सर्विस’ की जाँच पम्प के प्रबंधक प्रिंस पिता प्रीतपाल टूटेजा की उपस्थिति में खाद्य विभाग के अमले द्वारा की गई। जांच के दौरान डीजल के स्टॉक में 451 लीटर का अंतर होना पाया गया। ऑयल कंपनी द्वारा छूट मानक स्तर की सीमा से अधिक पाया गया। डीजल के नोजल से 5 लीटर की माप में मात्रा का परीक्षण करने पर 5 लीटर मानक ईंधन प्रदाय करना नहीं पाया गया एवं लगभग 20 एमएल तक कम प्रदाय किया जाना पाया गया।
डीजल के भूमिगत टैंक में संग्रहित डीजल में वाटर टेस्टिंग पेस्ट द्वारा परीक्षण करने पर 2 सेंटीमीटर कुल 22 लीटर पानी मिला होना पाया गया। मौके पर पम्प परिसर में पीयूसी सेंटर का संचालन होना नहीं पाया गया। मौके पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स होने संबंधी जानकारी का प्रदर्शन होना नहीं पाया गया। मौके पर फर्स्ट एड बॉक्स में पर्याप्त दवाईयां होना नहीं पायी गई। उपरोक्त अनियमितताएं कारित करने से यूनाइटेड ऑटो सर्विस (आईओसी कंपनी द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प) राऊ के प्रबंधक से भूमिगत टैंक में उपलब्ध 890 लीटर डीजल (एचएसडी) जिसकी बाजार कीमत कुल 81 हजार 909 रूपये आंकी गई है तथा उपभोक्ताओं के हित में पेट्रोल पम्प को न्यायालय के आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।
डीजल के नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं तथा मानक स्तर का नोजल से डीजल प्रदान नहीं करने के संबंध में खाद्य विभाग की विंग नापतोल शाखा से जांच के लिए लिखा जा रहा है। पेट्रोल पम्प के मालिक संजय कुमार पिता तारांचद टूटेजा है। जांच कार्यवाही में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती कल्पना परामानिक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी महादेव मुवेल एवं अजय अस्थाना सम्मिलित थे।





