भोपाल- जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज भोपाल स्थित अपने सरकारी आवास पर दिन में जलते बल्ब को बुझाकर बिजली बचाने का मुहीम की शुरूआत की। इसके साथ ही निवास कार्यालय के सभी कार्य करने वालो को बिजली की यथा संभव बचत करने की बात कही। इसके साथ ही जल संसाधन मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के अधिकारियो से सभी कार्यालयों में बिजली बचाए जाने की अपील की।
मंत्री श्री सिलावट ने सभी लोगो से कहा की बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल न करें, ताकि गांवों और गरीबों को भी सस्ती बिजली सप्लाई जारी रहे। बिजली बिल में कमी हो और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचे। श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रदेशवासियों से बिजली बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील कर चुके हैं।
बिजली संरक्षण के लिए सभी कार्यालयों में शुरू की गई मुहीम-श्री सिलावट
जल संसाधन मंत्री ने इस मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए आगे भी प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मुहीम को इंदौर, उजैन और सांवेर की जानता को जोड़ते हुए पूरे प्रदेशवासियों के बीच लेकर जाएंगे। मंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी कार्यालयों में ऊर्जा संरक्षण के लिए जरूरी पोस्टर और पैंपलेट लगाए जाने के निर्देश भी दिए।
मंत्री ने कहा की ऊर्जा साक्षरता आज के लिए जरूरी है। बिजली बचाएं इससे सब्सिडी का भार कम किया जा सकेगा। अगर कोई सोचता है कि बिजली जलाने से मेरा क्या जाता है तो उन्हें बता दूं कि इससे उनका ही नुकसान है। बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है, इसलिए बिजली संभलकर खर्च करें।
प्राकृतिक रोशनी और हवा में काम करने के निर्देश
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि वे जल संसाधन और मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मुखिया होने के नाते उन्होंने दोनों विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यालयों में बेवजह बिजली उपयोग करते पाए जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग के सभी कार्यलयों में अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी और हवा में काम करने को कहा गया है। बिजली की मांग को कम करने के लिए अधिक से अधिक सोलर पैनल का इस्तेमाल करने की बात कही। इससे बिजली का बिल कम करने में मदद मिलेगी और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा। इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने जल संरक्षण व स्वच्छता पर भी जोर देने की बात कही।