जलसंसाधन मंत्री सिलावट ने अफसरों से पूछा: कितनी नहरों के अंतिम छोर तक रबी सिंचाई में नहीं पहुंचा पानी

269

जलसंसाधन मंत्री सिलावट ने अफसरों से पूछा: कितनी नहरों के अंतिम छोर तक रबी सिंचाई में नहीं पहुंचा पानी

ऐसे बांधों की सूची भी मांगी जो शहरी क्षेत्र में आ गए

भोपाल. जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट खेतों में सिचाई के लिए नहरों से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की किसानों की शिकायतों से परेशान है। उन्होेंने विभाग के प्रदेशभर के अफसरों से अब यह जानकारी तलब की है कि विभाग, कछार की ऐसी नहरों का ब्यौरा दें जिनके अंतिम छोर तक इस रबी सिचाई सीजन में पानी नहीं पहुंचा है।

जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को इस संबंध में विभाग के आला अफसरों की बैठक करने वाले है। इसलिए बैठक के पहले यह जानकारी मांगी गई है। जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने विभाग के सभी मुख्य अभियंता और परियोजना संचालकों से इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है।

विभाग, कछार के ऐेसे सभी बांधों की सूची भी मांगी गई है जो वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में आ गए है। बांध और नहरों के सुधार कार्यो हेतु आरआरआर मद में चाही गई राशि का ब्यौरा भी मांगा है। विभाग, कछार के आधिपत्य में उपलब्ध भवन, संपत्तियों का कछारवार विस्तृत ब्यौरा भी मांगा गया है।

विभाग, कछार के आधिपत्य में उपलब्ध विश्राम गृह, निरीक्षण भवन का विस्तृत विवरण भी इनकी वर्तमान स्थिति को दर्शाते हुए आवश्यकतानुसार इनके उन्नयन का प्रस्ताव भी मांगा गया है। विधानसभा के माह फरवरी 2024 में आयोजित सत्र के दौरान प्राप्त ध्यानाकर्षणों पर प्रस्तुत किए गए विभागीय उत्तर की छायाप्रति भी संबंधित अधिकारियों से मांगी गई है।

मंत्री विभाग के अफसरों से बैठक में पूछेंगे कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है उसमें क्या दिक्कत आ रही है। इसके लिए क्या जरुरत है, कितना फंड लगेगा और कब तक यह सारा काम पूरा हो जाएगा ताकि किसानों को अगले फसल सीजन के दौरान नहर के अंत तक पानी मिल जाए।