Water Shutdown : सोमवार को आधा इंदौर प्यासा रहेगा!

सुधार काम के कारण 14 टंकियां खाली रहेंगी

526

Indore : नर्मदा प्रोजेक्ट सोमवार को आधे शहर में शटडाउन (Shut Down) कर रहा है। इस कारण पश्चिम क्षेत्र की 14 पानी की टंकियां खाली रहेंगी। पानी सप्लाय स्टेशन जलूद (Jalud) में भी सुधार के चलते शटडाउन (Shutdown) किया जा रहा है। मेंटेनेंस का काम सुबह 9 बजे से शुरू किया जाएगा। जिंसी चौराहे पर फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाने के साथ कार्य के नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के सेकंड फेस की कई लाइनों का भी सुधार कार्य होगा।

नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) के अनुसार, शटडाउन के कारण पश्चिमी क्षेत्र (Western Zone) की 14 टंकियां पूरी तरह खाली रहेंगी। इन दिनों रामकी कंपनी द्वारा शहर की कई पुरानी टंकियों से लेकर नई टंकियों और अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाने के काम किए जा रहे हैं। अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन जिन क्षेत्रों में कार्य बाकी है वहां शटडाउन के दौरान कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

तपेश्वर बाग़ (Tapeshwaribagh) में नगर निगम (Municipal Corporation) ने पानी की नई टंकी (Tanki) बनाई थी। इसका काम कई दिन पहले पूरा किया गया था, लेकिन टंकी को भरने वाली लाइन नहीं बिछाई जा सकी थी। क्योंकि, वहां कुछ स्थानों पर जमीन का विवाद था। मामला न्यायालय में भी गया था, जहां से निगम के पक्ष में निर्णय आने के बाद वहां लाइन बिछाने का काम शुरू कराया गया है। श्रीवास्तव के मुताबिक नई टंकी भरने वाली लाइन बिछा दी गई है और अब कुछ अन्य सप्लाय लाइनें बिछाने का काम आने वाले दिनों में शुरू कराया जाएगा।

पिछले एक माह से शहर में पानी की दिक्कतें लगातार चलती रही हैं। इसके पहले जलूद (Jalud) में दूसरे और तीसरे चरण के पंपों में खराबी आने के कारण उन्हें सुधार कार्य के लिए वडोदरा भेजा गया है। तीन पंप वडोदरा (Vadodara) से सुधरकर 15 नवंबर तक वापस जलूद लाए जा सकते हैं। इसी के चलते शहर में करीब 40 एमएलडी पानी हर रोज कम मिल रहा है। अब कल जिंसी चौराहे (Jinsi Crossroads) पर फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाने और सेकंड फेस की लाइनों में सुधार कार्य और जलूद में कुछ सुधार कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शटडाउन लिया जाएगा, जो 18 घंटे तक चलेगा। इस दौरान पानी की दिक्कत न हो, इसलिए टैंकरों से पानी सप्लाय किया जाएगा।