Waterlogging in City : वर्षा के दौरान शहर में जलजमाव, निगम की आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय!  

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर कई जगह जल निकासी की कार्रवाई!

235

Waterlogging in City : वर्षा के दौरान शहर में जलजमाव, निगम की आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय!

Indore : मानसून सीजन में हो रही वर्षा के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश के अनुसार अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन टीम तुरंत सक्रिय हुई।

टीम ने मधु मिलन चौराहा,एरोड्रम रोड, गिटार वाला तिराहा,तीन इमली चौराहा,60 फीट रोड,जीपीओ चौराहा सहित कई प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर जल निकासी का कार्य शुरू किया। निगम के कर्मचारी तय ड्यूटी के अनुसार समय पर मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी कर यातायात को सुगम बनाने का कार्य भी किया।

IMG 20250725 WA0037

वर्षा के दौरान सड़कों पर भरे पानी से यातायात बाधित न हो,इसके लिए टीम ने नालियों और चैम्बरों की सफाई करते हुए पानी की निकासी सुनिश्चित की। निगम की यह तत्परता शहरवासियों के लिए राहतकारी रही। आयुक्त वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि आगामी बारिश के दौरान भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए,ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और नागरिकों को असुविधा न उठानी पड़े।