Waving Arms in Procession : मोहर्रम जुलूस में हथियार लहराने वाले तीन आरोपियों को रिमांड पर सौंपा

महू के गोपाल मंदिर के सामने हथियार लहराए, हिंदुओं का विरोध

719

Indore : मोहर्रम के चल समारोह के दौरान हुए आपत्तिजनक घटनाक्रम के बाद महू और आस-पास खासी हलचल और अंदरूनी तनाव है। हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

कोतवाली पुलिस ने इस मामले में डोंगरगांव निवासी मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शहराज व मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान व तलाश जारी है। इधर आरोपियों का तीन दिन की रिमांड मिलने के बाद इनसे कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि जुलूस के दौरान शरारती तत्वों द्वारा प्राचीन गोपाल मंदिर के सामने निंदनीय व अशोभनीय घटनाक्रम को अंजाम दिया था, जिसे लेकर हिंदू समाज में खासा आक्रोश है। इसे लेकर मंदिर परिसर के बाहर जिम्मेदारों के सामने भी नाराजगी जाहिर की थी। उसी के बाद न सिर्फ ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की गई, बल्कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सनसनीखेज कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।

हिंदुओं की आपत्ति

इस घटना के बाद महू में बुधवार सुबह जमकर हंगामा हुआ था। हिन्दू संगठन ने सांघी स्ट्रीट स्थित गोपाल मंदिर के बाहर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और जमकर नारेबाजी की। हिन्दू संगठन से जुड़े पं लोकेश शर्मा मंदिर के बाहर हथियार लहराकर अशांति फ़ैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस मौके पर पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे और प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। दरअसल हिन्दू संगठन की नाराजगी मोहर्रम के जुलूस में लहराए गए हथियारों की वजह से थी।

चाकू, खंजर लहराए गए

मोहर्रम के जुलूस में गोपाल मंदिर पहुंचकर कुछ युवकों ने चाकू, खंजर,और पिस्टल के साथ नकली बंदूकें लहराई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदुओं में भारी आक्रोश था। घटना का विरोध करते हुए हिंदू संगठन के लोग मंगलवार रात भी थाने पहुंचे थे।

WhatsApp Image 2022 08 12 at 7.36.08 PM

पं लोकेश शर्मा ने इसका विरोध करते हुए चेतावनी दी थी। बुधवार सुबह हजारों लोग गोपाल मंदिर के बाहर एकत्रित हुए, जहां जुलूस में हथियार लहराए गए थे। मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ के बाद काफी देर तक नारेबाजी जारी रही!

जांच के आदेश

प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने महू एसडीएम से पूरी घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। आशंका है कि रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्यवाही हो सकती है। पुलिस ने हथियार लहराने वालों की पहचान कर तीन संदेहियों को हिरासत में लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने के मुताबिक़ पूरे मामले में जांच की जा रही है। किसी भी तरह से अशांति नहीं होने दी जाएगी। ऐसा प्रयास करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की होगी।