WB-SSC Scam : ममता ने पार्थ से पल्ला झाड़ा, कोई गलती करेगा तो उसे सज़ा मिलेगी

464

Kolkata : बंगाल शिक्षक भर्ती में घोटाला (WB-SSC) मामले में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद चौतरफा हमलों से घिरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी सरकार का बचाव करते हुए एक बार फिर कहा कि अगर कोई गलती करेगा तो उसे सजा तो मिलेगी। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि संस्था चलाने में कुछ गलतियां होती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई गलत कार्य करने का दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए और वह भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं। हुगली जिले में टीटागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम रोजगार चाहते हैं लेकिन वे नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं वे नहीं चाहते है। अर्पिता मुखर्जी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बालीगंज में कारोबारी मनोज जैन के आवास पर छापा मारने पहुंचे। जैन को मंत्री पार्थ चटर्जी का सहयोगी माना जाता है।
बुधवार दोपहर को जब अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी के अधिकारी अंदर दाखिल हुए और जांच की, तो पैसों का पहाड़ देखकर वे हैरान हो गए। जिस तरह से पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई हैं, उससे लगता है कि यह पूरा घोटाला सौ करोड़ को पार कर जाएगा। कहने वाले तो इससे भी अधिक का दावा कर रहे हैं। बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में उद्योग गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी के सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से बुधवार को छापामारी के दौरान ED को भारी मात्रा में नकदी मिली है। नोटों की गिनती के लिए चार मशीन मंगवाई गई है।

मशीन इतना गिन सकती है
बताया जा रहा है कि जो मशीन पैसे गिनने के लिए मंगवाई गई हैं, वे बहुत ही अत्याधुनिक हैं। बताया जा रहा है कि एक मशीन एक मिनट में 3 से 6 लाख रुपए गिनने में सक्षम है। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि 21 करोड़ से अधिक पैसे मिले हैं।

पांच बैंक वाले बुलाए गए
पैसा मिलने के बाद ED ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और पैसों की गिनती के लिए अधिकारियों की मांग की। जानकारी के मुताबिक अब तक घटनास्थल पर पांच बैंककर्मी पहुंचकर पैसा गिनना शुरू कर दिया है।

14 बड़े ED अधिकारी
अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट का ताला तोड़कर ईडी के अधिकारी अंदर गए और जांच शुरू की तो पैसों का पहाड़ देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी ED के उच्चाधिकारियों को दी। तुरंत ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी और अन्य अधिकारी फ्लैट पर पहुंच गए। अभी तक ईडी के 14 अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।