WB-SSC Scam : पार्थ की ख़ास अर्पिता के दूसरे फ्लैट से भी 20 करोड़ मिले, 40 करोड़ जब्त

अर्पिता के घर से मिली चार डायरियों में सांकेतिक भाषा में बहुत कुछ दर्ज 

546

WB-SSC Scam : पार्थ की ख़ास अर्पिता के दूसरे फ्लैट से भी 20 करोड़ मिले, 40 करोड़ जब्त

Kolkata : पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की नजदीकी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया के रथतला के एक फ्लैट से भारी मात्रा में नकदी मिलने जानकारी मिली। ED के अधिकारी फ्लैट पर पहुंच गए हैं।नोटों का ये जखीरा पहले मिले 21 करोड़ से अलग है। ED ने पैसे गिनने के लिए चार मशीन मंगवाई है। इस फ्लैट से अब तक तीन किलो सोना, 20 करोड़ कैश मिला। अब तक 40 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए हैं।

बुधवार को सुबह से ही ईडी ने अर्पिता के चार ठिकानों पर छापामारी की। जब एक टीम बेलघरिया के रथतला स्थित अर्पिता के फ्लैट पर पहुंचे, तो फ्लैट का ताला बंद था। काफी समय तक ED ने इंतजार किया। अंत में फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। यह अनुमान लगाया गया जा रहा है कि यहां से भी भारी मात्रा में पैसे मिल सकते हैं। कुछ दिन पहले अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपए मिले थे।

ईडी को उन हाथों की तलाश

बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में गिरफ्तार बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद अदृश्य हाथों की तलाश है, जिन हाथों तक घोटाले के पैसे पहुंचे। ED के सूत्रों के मुताबिक, दोनों से पूछताछ और अर्पिता के घर से मिली डायरी से पता चला है कि घोटाले के पैसे कुछ अदृश्य हाथों तक पहुंचे हैं। ED इन तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

अर्पिता के घर से कुल तीन डायरियां मिली। ED सूत्रों का दावा है कि इन डायरियों में कई जगह सांकेतिक भाषा में बहुत कुछ लिखा गया है। पूछताछ के दौरान ईडी इन सांकेतिक भाषाओं को समझने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि इन सांकेतिक भाषा में उन अदृश्य हाथों का भी जिक्र है, जिन तक घोटाले का पैसा पहुंचा है। ED पूछताछ के दौरान इन सांकेतिक भाषाओं को समझ कर उन अदृश्य हाथों तक प्रयास करेगी।