पं.दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद जीवन को आत्‍मसात कर सशक्‍त आत्‍मनिर्भर भारत बनाना है – राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

पं.दीनदयाल जी के मार्ग पर चलते हुए हमे संगठन को ओर सशक्‍त बनाना है-- जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित गॉंधी चौराहा पर लगाई गई स्‍वदेशी वस्‍तुओं एवं स्‍वनिर्मित सामग्री कि प्रदर्शनी जिला भाजपा ने पं.दीनदयाल जन्‍म जयंती पर आत्‍मनिर्भर भारत संकल्‍प अभियान कार्यशाला आयोजित की*

601

पं.दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद जीवन को आत्‍मसात कर सशक्‍त आत्‍मनिर्भर भारत बनाना है – राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्‍व में जिला मुख्‍यालय स्‍थित दीनदयाल गार्डन पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्‍म जयंती एवं आत्‍मनिर्भर भारत कार्यशाला तथा जिले भर के 21 ही मण्‍डलों में बूथ स्‍तर पर पं. दीनदयाल उपाध्‍याय कि जन्म जयंती मनाई गई।

 

जिला मुख्‍यालय पर मुख्‍य वक्‍ता के रूप में राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश दीक्षित , पूर्व मंत्री कैलाश चावला, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक हरदीपसिंह डंग, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍यगण अनिल कियावत, डॉ. सुषमा आर्य, राजेन्‍द्र सिंह गौतम , मुकेश काला, महामंत्री महेश जुनवाल, शिवराजसिंह राणा, विजय सुराना , नपा. अध्‍यक्ष रमादेवी गुर्जर आदि कि गरिमामय उपस्‍थिति में पं. दीनदयाल उपाध्‍याय के जीवन पर प्रकाश डालकर आत्‍मनिर्भर भारत के प्रमुख बिंदुओं से पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

 

कार्यशाला के प्रारम्‍भ में पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जी कि भव्‍य प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया गया तत्‍पश्‍चात नवनियुक्‍त जिला पदाधिकारीयों द्वारा मंचस्‍त अतिथिगणों का स्‍वागत किया गया ।

 

मुख्‍य वक्‍ता के रूप राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा की पंडित दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद का दर्शन देकर समाज के अंतिम व्यक्ति के उद्धार की योजना प्रस्तुत की। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पंडित जी की प्रतिभा को देखकर कहा था कि काश मुझे एक और दीनदयाल मिल जाता। पंडित जी ने अपने जीवनकाल में कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रमुख के रूप में कभी भी सुचिता और पवित्रता से समझौता नहीं किया। आज भारत वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेत्रत्‍व में इसी एकात्म मानववाद के सिद्धांतो पर चलते हुए भारत की संस्कृति और अखण्डता को सहजने का कार्य कर रहा है।

IMG 20250925 WA0216

श्री गुर्जर ने दीनदयाल जी की जन्‍म जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए आगे कहा कि हमें सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखकर कार्य करना होगा। मोदी जी ने भारत को नई पहचान दी है। उनका “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” का मंत्र आज हम अपने ही संसाधनों से, अपनी ही ताकत से, अपने देश को आगे बढ़ाएँ। यही आत्मनिर्भर भारत का मंत्र है। वोकल फॉर लोकल का संकल्प हमारे कारीगरों, छोटे व्यापारियों, किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाता है। जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते हैं तो केवल सामान नहीं खरीदते, बल्कि अपने देश के लाखों हाथों को रोजगार और सम्मान भी देते हैं। मोदी जी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ अलग-थलग रहना नहीं है, बल्कि दुनिया से जुड़कर अपने दम पर मजबूती हासिल करना है। आज रक्षा, अंतरिक्ष, स्टार्टअप्स, डिजिटल तकनीक और उद्योग के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

IMG 20250925 WA0215

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा की आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्‍म जयंती के अवसर पर हमें दीनदयाल जी के जीवन को पढना होगा और समझना होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को हुआ।उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और “एकात्म मानववाद” की विचारधारा दी, उनके विचार और कार्य आज भी भारतीय राजनीति और समाज को प्रेरित करते हैं। मेरा इस अवसर पर आप सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि सेवा , समर्पण और त्‍याग कि प्रतिमुर्ति पं. दीनदयाल उपाध्‍याय द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए भाजपा प्रदेश द्वारा दिये गए समस्‍त संगठनात्‍मक कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से जिले में समपन्‍न करते रहना है जिससे हमेशा कि तरह जिला भाजपा मदंसौर प्रदेश में उच्‍च पाएदान पर बनी रहे।

IMG 20250925 WA0218

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिवराजसिंह राणा ने किया एवं आभार जिला महामंत्री विजय सुराना के किया ।

 

कार्यक्रम पश्‍चात सभी अतिथिगण एवं पदाधिकारीगण रेली के माध्‍यम से स्‍वदेशी वस्‍तु अपनाओं आत्‍मनिर्भर भारत बनाओं कि तखतिया लेकर गॉंधी चौराहे पर लगाई गई स्‍वदेशी वस्‍तुओं कि प्रदर्शनी पर पहुचे जहॉं राज्‍यसभा सांसद , भाजपा जिलाध्‍यक्ष , जिला पंचायत अध्‍यक्ष, सुवासरा विधायक, नपा. अध्‍यक्ष सहीत अनेक पदाधिकारीयों द्वारा स्‍वदेशी सामग्री जिनमें बॉंस से संबधित, सुती धागे से निर्मित गायत्री परिवार द्वारा स्‍वनिर्मित उत्‍पाद , मिट्टी से बने उत्‍पाद , झाडु , पारमपरिक वाद्धययंत्र , मिनाकारी उत्‍पाद, लाख कि चुडि़यॉं आदि कि खरीदारी कि गई।

IMG 20250925 WA0217

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्‍यक्ष मानसिंह माचोपुरीया, नानालाल अटोलिया , वरिष्‍ठ भाजपा जन गोपाल पटवा , जिला महामंत्री महेश जुनवाल, जिला महामंत्री शिवराज सिंह राणा, जिला महामंत्री विजय सुराना, जिला उपाध्यक्ष विनय दुबेला , जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा मांदलिया , जिला उपाध्यक्ष जीवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनिल जैन, जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, रामसिंह चौहान जिला मंत्री, पुलकित पटवा जिला मंत्री, श्रीमती सुशीला राठौर जिला मंत्री, श्रीमती दुर्गा जी डॉ. दयाल रावत जिला मंत्री, जगदीश गुर्जर जिला मंत्री, सुश्री रानू भावसार जिला मंत्री , सुश्री रिन्कू गौतम जिला मंत्री, अर्जुन सोनी जिला मंत्री , कोषाध्‍यक्ष प्रितेश चावला , सह कोषाध्‍यक्ष आशीष गुप्‍ता , जिला कार्यालय मंत्री अंकित सोनी, जिला सह कार्यालय मंत्री श्री राजकुमार गौड़, मिडिया प्रभारी एवं नगर पालिका सभापति निलेश जैन अजय सिंह चौहान, जगदीश परमार , मण्‍डल अध्‍यक्ष अरविन्‍द सारस्‍वत , विनोद डगवार, नेपाल सिंह , गोपाल पाटीदार, सुमित सेन, सुनिल शर्मा, राजेश धाकड़, भेरूलाल सेन, सिताराम चारण, जुझारसिंह गुर्जर, धनसुख पाटीदार, महेन्‍द्र गौड़, दिलीप सिंह तरनोद, निलकमल मेहता, आदित्‍य मंगरोलिया, गोकुल सिंह चौहान, महेन्‍द्र सिंह पहाडि़या सहीत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।