हम अंतःकरण से परमात्मा का ध्यान करके उनका दर्शन करेंगे तभी श्रेष्ठ बनेंगे- महापौर

भाग्योदय भवन में मनुष्य स्वयं आकर अपने भाग्य का निर्माण करें

653

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के भाग्योदय भवन का हुआ उद्घाटन

Ratlam : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा गौरव पैलेस कॉलोनी में भाग्योदय भवन का उद्घाटन राजयोगिनी डॉक्टर आरती दीदी (जोनल इंचार्ज इंदौर), रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा शिलालेख पत्थर का अनावरण करके बिल्डिंग का उद्घाटन किया।

WhatsApp Image 2023 04 25 at 5.14.49 PM 1

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम आध्यात्मिकता से मूल्य निष्ट समाज की स्थापना विषय पर संबोधित करते हुए रतलाम महापौर पटेल ने कहा कि भाग्योदय भवन लोकार्पण समारोह में, मैं आरती जी के चरणों में नमन करता हूं। यह संस्था रतलाम के सतत विकास में सदैव तत्पर है, आज जीवन के महासंग्राम में हम पूरी जिंदगी लगे रहते हैं कि मैं यह कर लूं, वह कर लूं कुछ बन जाऊं। बीमार होते हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं, मकान बनाना होता है तो इंजीनियर के पास जाते हैं वैसे ही जब हमारा मानव मन दूषित हो जाता है तब हम कहां जाएंगे? तब हम भाग्योदय भवन जैसे आध्यात्मिक परिसर में हम हमारे मन का इलाज करेंगे। असल भाग्योदय तब होता है जब मैं-पन समाप्त करके हम अंतः करण से परमात्मा का ध्यान करके उनका दर्शन करेंगे तभी श्रेष्ठ बनेंगे। जीवन में जो भी हम कमाते हैं वह सब यहीं रह जाता है, केवल अच्छे विचार व श्रेष्ठ संस्कार ही आत्मा के साथ जाते हैं। भाग्योदय भवन रतलाम की धर्म प्रेमी जनता के लिए अपने भाग्य का स्वयं निर्माण करने का अच्छा साधन बने इसके लिए मैं अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूं।

WhatsApp Image 2023 04 25 at 5.14.48 PM

विशेष अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गुस्ताद अंकलेसरिया ने कहा कि भाग्योदय भवन के उद्घाटन के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित किया है। उससे समाज में जो विकृति है उसे दूर करने में इस संस्था का महत्वपूर्ण योगदान है, जैसे फूल कई होते हैं उनका उपयोग हम धागे में पिरो कर एक बड़ी माला में कर सकते हैं, वैसे ही ब्रह्मकुमारी आश्रम की कई शाखाएं हैं जो विश्व में परिवर्तन का कार्य कर रही हैं, तो आने वाली पीढ़ी को एक श्रेष्ठ समाज की सौगात दे सकेंगे। आशीर्वचन के रूप में राजयोगिनी डॉक्टर आरती दीदी जी ने कहा कि ओम शांति मंत्र का उच्चारण करके हम आज इस भवन का शुभारंभ कर रहे हैं जैसे यज्ञ में आहुति देते हैं वैसे ही ओमशांति मंत्र की ध्वनि तरंग हमारे मस्तिष्क को शांत करती है। इस भाग्योदय भवन में जो आएंगे उनका मन शांत हो जाएगा प्रकृति भी शांत हो जाएगी।

WhatsApp Image 2023 04 25 at 5.14.50 PM

इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे अवतार भाई साहब नेशनल कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग ने कहा कि आध्यात्मिकता द्वारा ही समाज श्रेष्ठ बनेगा, श्रेष्ठ समाज की स्थापना के लिए भाग्योदय भवन मानव में आध्यात्मिकता की क्रांति लाएगा जिससे भारत का स्वर्णिम काल फिर से इस धरा पर साकार होगा। यह भवन आत्मा को परमात्मा के सानिध्य में लाने के लिए एक श्रेष्ठ वैश्विक क्रांति लाएगा। अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा शर्मा नगर निगम अध्यक्षा ने कहा कि भारतीय संस्कृति से परिचय कराने का कार्य यह भाग्योदय भवन करेगा। इस अवसर पर स्वागत भाषण बी. के. भारत सिंह चौहान ने किया तथा केंद्र की संचालिका ब्रह्मकुमारी मनोरमा दीदी ने संस्था का परिचय देते हुए भवन की स्थापना का उद्देश्य बताया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने तथा आए हुए रतलाम नगर के सम्माननीय नागरिकों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रारंभ में कुमारी अस्मि धुलेकर ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों का तिलक, बुके एवम् साफा पहनाकर सम्मान ब्रह्मकुमारी नीलम, ब्रह्मकुमारी आरती,ब्रह्मकुमारी पूजा और ब्रह्मकुमारी हेमा ने किया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर रतलाम लायंस क्लब के अध्यक्ष आलोक गांधी, रोटरी क्लब रतलाम प्लेटिनम की अध्यक्षा वंदना विजय सोनी, भारत विकास परिषद रतलाम के अध्यक्ष गोपाल व्यास, बीजेपी के मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, इंदौर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता, खजराना गणेश मंदिर मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने गणेश वंदना करते हुए भाग्योदय भवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी, डॉक्टर सतीश पाठक, सागरमल ने भी शुभकामनाएं दी।

राजस्थान भीलवाड़ा से आदरणीय इंदिरा दीदी, खरगोन से किरण दीदी, उमरिया से निशा दीदी, पीथमपुर से सुनीता दीदी एवं बड़ी संख्या में इंदौर, बड़नगर, बदनावर, नामली, आलोट, महू, धामनोद, ठीकरी, पिपलिया, धरमपुरी, चोरल, सुसनेर, सुजालपुर, भोपाल, जबलपुर, भवानी मंडी, कोटा, झालावाड़ इत्यादि सेवा केंद्र से लगभग 100 राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी बहनों का रतलाम में आगमन हुआ। रतलाम नगर के निवासियों की ओर से डॉक्टर आरती दीदी, जोनल इंचार्ज को अभिनंदन पाती भेंट की गई।

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारी अन्नपूर्णा बहन ने तथा आभार प्रभाकर राव ने माना।