Weather: घर से बाहर ना निकले लोग , ठनका गिरने से 22 लोगों की मौत,कल आठ जिलों में हुआ वज्रपात, बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना!

259
Weather

Weather:घर से बाहर ना निकले लोग , ठनका गिरने से 22 लोगों की मौत,कल आठ जिलों में हुआ वज्रपात, बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना!

पटना :बिहार में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को ठनका गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई।ठनका, जिसे आकाशीय बिजली भी कहते हैं, तब गिरता है जब आसमान में विपरीत आवेशों वाले बादल आपस में रगड़ते हैं, जिससे बिजली पैदा होती है और फिर यह धरती की ओर आकर्षित होकर गिरती है.आसमान में जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है। कभी-कभी इस तरह उत्पन्न होने वाली बिजली इतनी अधिक होती है कि धरती तक पहुंच जाती है।  दोपहर के बाद राजधानी पटना में भी झमाझम बारिश हो रही है। स्थिति ऐसी हो गई कि दिन में ही अंधेरा गया। आसमान में बिजली कड़क रही है और तेज हवा के साथ तेज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों को तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है। अब आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार शाम 18:13 बजे (सवा छह बजे करीब) तक के लिए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

lightning 01 768x512 1

   मौसम विभाग ने इन जिलों को किया है सावधान 
मौसम विभाग ने मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखिसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

इन जिलों में नहीं बदलेगा मौसम 
मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल को छोड़ शेष हिस्से में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के अनुसार 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। उसके बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। न्यूनतम तापमान फिलहाल ऐसा ही रहेगा।
जानिए कहाँ बदलेगा मौसम 
मौसम विभाग ने भरगामा, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, जोकीहाट, अररिया, कोचाधामिन, पालासी, छातापुर, बहादुरगंज, फोर्ब्सगंज, पोठिया, तेढ़ागाछ, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, दीघलबैंक, ठाकुरगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबूबरही, लखनाऔर, झंझारपुर और आंध्राठाढी में बारिश, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा या फिर तेज आंधी चलने की संभावना जतायी है।