Weather Alert : मध्यप्रदेश में अभी तक 44 इंच औसत बारिश, कई जिलों में आज फिर अलर्ट!
Bhopal : शनिवार को प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। अभी तक पूरे प्रदेश में 44 इंच औसत बरसात दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ और गुना समेत करीब 20 जिलों में शनिवार को कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुना में सबसे ज्यादा पौन इंच से ज्यादा बारिश हुई। मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का यह दौर चल रहा है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में रायसेन और नर्मदापुरम जिले भी शामिल हैं। धार जिले के सरदारपुर में शनिवार को 6 इंच बारिश हुई, जिससे कई किसानों की फसलें बह गई।
शनिवार को शाजापुर, आगर-मालवा, धार, दमोह, नर्मदापुरम, खरगोन, शिवपुरी, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सतना, टीकमगढ़, मंदसौर और रतलाम में भी बारिश हुई। बाकी जिलों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उधर, मंदसौर में गांधीसागर डैम में वाटर लेवल फुल हो चुका है। डैम के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया में 94500 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जिसके कारण बांध का जलस्तर 1311.18 फीट पर पहुंच गया है।
जारी अलर्ट के अनुसार शिवपुरी, विदिशा, निवाड़ी ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, उत्तरी पन्ना, दतिया, सिंगरौली, मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गुना, राजगढ़, अशोकनगर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। सागर, दक्षिणी पन्ना, श्योपुर, ग्वालियर, सीधी, रीवा, सतना चित्रकूट, हरदा, छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना के साथ-साथ भोपाल, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, पांढुर्ना, नर्मदापुरम पचमढ़ी, दमोह मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, सिवनी, शहडोल, मैहर, झाबुआ, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बताया कि एमपी में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। राज्य के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम का असर है। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा इसलिए अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा। मध्य प्रदेश में 21 जून से मानसून का आगमन हुआ इसके बाद से लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 60 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। सिवनी में 56.7 इंच पानी गिरा है। श्योपुर में 52 इंच बारिश हुई है। भोपाल, सागर, निवाड़ी, डिंडौरी, सीधी और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 50 इंच या इससे अधिक बारिश हो चुकी है।