Weather Alert: MP में आज से 3 दिन कई जगह बारिश की सम्भावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। MP में आज से 3 दिन तक कई जगह बारिश की सम्भावना बनी हुई है।
बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम हवाओं संग बादलों का रैला उत्तर-पूर्व दिशा की ओर चल पड़ा है। ये कर्णाटक, महाराष्ट्र, गुजरात से मध्य प्रदेश से उत्तर-पूर्व की ओर जा रहा है। उक्त सभी राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश की सम्भावना रहेगी जो कम, औसत या बूंदाबांदी की तरह होगी। बिजली कड़केगी और उमस का वातावरण बनेगा।
उत्तर भारत में कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में 18 अप्रैल से एक बार फिर बारिश का दौर चल सकता है। इससे तीन दिन तक तापमान में कमी भी आएगी लेकिन 21 अप्रैल से तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी।
Author profile