मौसम अलर्ट: आज से मध्य प्रदेश में ठंड होगी गायब, दूसरे दिन से वर्षा

पीएम की गोवा यात्रा में बारिश का व्यवधान

2495

मौसम अलर्ट: आज से मध्य प्रदेश में ठंड होगी गायब, दूसरे दिन से वर्षा

दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट
दक्षिणी चक्रवात मैंड्रस अपने अंतिम चरण में है लेकिन जाते जाते वह कई राज्यों में बारिश की स्थिति पैदा कर रहा है।
चक्रवात के असर से तमिलनाडु, केरल कर्णाटक, तेलंगाना में बारिश हो रही है , वहीं दक्षिण-पूर्वी महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिसा, झारखण्ड तक इसका असर बना हुआ है।

मध्य प्रदेश में आज से ठण्ड गायब होने लगेगी दो दिन में पारा 3 से 5 डिग्री कम होने की सम्भावना रहेगी। सोम या मंगल से हलकी तेज़ बारिश भी हो सकती है। असर मुख्यतः उत्तर दिशा को छोड़कर रहेगा।

पचिमी बादल चक्रवात के चलते अब भारत ही नहीं, पाकिस्तान से ही सीधे उत्तरा की ओर से पूर्व दिशा में बढ़ेंगे।
गोवा में बारिश
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को राज्य की अपनी यात्रा के दौरान मोपा में गोवा के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे, लेकिन यहाँ बारिश अवरोध बन सकती है।