Weather Alert:चक्रवात ने बदला रास्ता, दिशा तय की, अब पूर्वी भारत को खतरा

1944

Weather Alert:चक्रवात ने बदला रास्ता, दिशा तय की, अब पूर्वी भारत को खतरा

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

दक्षिण पूर्व भारत में बन रहा चक्रवात और विशाल हो गया है लेकिन दक्षिण राज्यों से उसका खतरा टल गया है अब उसने अपनी दिशा तय कर ली है। आज दोपहर को यह उलटी दिशा में पलट कर बंगाल की खाड़ी की ओर चल पड़ा है।

बंगाल की खाड़ी से ऊपर उठता हुआ यह चकवात पूर्वी भारत को अगले 2 दिनों में चपेट में लेगा और इसकी दिशा के अनुसार लग रहा है पूर्वी भारत को भिगोता होगा यह उत्तर पूर्व की ओर चला जाएगा। बहरहाल यह दक्षिण राज्यों के किनारों को तेज हवाओं से जरूर लहरा रहा है।