Weather Alert: मौसम में जारी है उतार-चढ़ाव, MP के 22 जिलों में हो सकती है बारिश

771

Weather Alert: मौसम में जारी है उतार-चढ़ाव, MP के 22 जिलों में हो सकती है बारिश

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। मौसम विभाग की माने तो आज शाम से फिर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है और मौसम में बदलाव हो सकता है। इससे 4 से 5 डिग्री तक तापमान में कमी आ जाएगी और लोगों को भारी गर्मी से निजात मिल सकती है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल (Bhopal) में तेज बारिश की संभावना है. बाकी जगहों पर हल्की बारिश के साथ 50 से 60 कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भोपाल , विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

वरिष्ठ मौसम के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है. इस कारण बादल बरस रहे हैं. 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो गया है. इस सिस्टम के मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है.