Weather Alert: MP में 3 और 4 सितम्बर को भारी बारिश, गुजरात का पश्चिम हिस्सा अभी भी चक्रवात से ग्रसित

4141

Weather Alert: MP में 3 और 4 सितम्बर को भारी बारिश, गुजरात का पश्चिम हिस्सा अभी भी चक्रवात से ग्रसित

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में पश्चिमी चक्रवात से गुजरात का आधे से ज्यादा हिस्सा बारिश की चपेट में है, हालांकि चक्रवात धीरे-धीरे अरब सागर जाते हुए टुकड़ों में उत्तर पश्चिम की ओर भी रुख कर रहा है जिससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल प्रदेश प्रभावित हो रहे हैं।

इधर बंगाल की खाड़ी में मानसून फिर से आकार ले रहा है जिससे प्रदेश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इधर भारत के शीर्ष में उत्तर और पूर्व की ओर बादलों की चक्राकार स्थिति कायम है।

मध्य प्रदेश में बादल दो दिशाओं से सक्रिय हैं। इसके चलते पूर्वी और मध्य हिस्से में आज तेज बारिश हो सकती है। साथ ही शाम को पश्चिमी हिस्से में भी बारिश का असर हो सकता है। आगामी 3 और 4 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा सितंबर में नियमित बारिश भी हो सकती है।