Weather Alert: मध्य प्रदेश में आज भारी से भारी बारिश की संभावना, थाईलैंड के पास पनप रहा है नया चक्रवात

पूर्वी राज्यों समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ तेलंगाना और झारखंड में भी कई जगह होगा बारिश का आलम

1810

Weather Alert: मध्य प्रदेश में आज भारी से भारी बारिश की संभावना, थाईलैंड के पास पनप रहा है नया चक्रवात

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

इस समय भारत के उत्तर – पूर्व और मध्य में बादलों का एक बड़ा चक्राकार घेरा चल रहा है जो मध्य प्रदेश तक आकर बादलों का हुजूम महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान की ओर भी बढ़ रहा है। प्रबल संभावना है कि मध्य प्रदेश में आज भारी से भारी बारिश हो।

मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर और पूर्व के राज्यों में भी कई स्थानों पर आज तेज मध्यम और सामान्य बारिश होने की संभावना है। जबकि इन बादलों की आवक से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और बाद में गुजरात और राजस्थान में भी बारिश की संभावना बनेगी। बादलों का यही हुजूम फिर हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश , कश्मीर, उत्तराखंड की ओर बढ़ता है।

दक्षिणी राज्यों में तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है जबकि आंध्र प्रदेश में सामान्य बारिश की संभावना है। तमिलनाडु,कर्नाटक, केरल में बादल छाए रहेंगे।

भारत की पूर्वी दिशा में इस समय दो चक्रवात क्रियाशील है। पहला और बड़ा चक्रवात जो कई दिनों से चल रहा है वह अब चाइना के नजदीक जाकर साउथ कोरिया की ओर मुड़ जाएगा। इसी के साथ एक नया चक्रवात आकार ले रहा है थाईलैंड के पास में। अभी इसका रुख तय नहीं है लेकिन यह अभी दक्षिण चाइना की ओर बढ़ रहा है।